ADVERTISEMENT

TRAI July Data: BSNL की रिंगटोन पर झूमे सब्सक्राइबर्स, जुलाई में जोड़े 29 लाख से ज्यादा ग्राहक; जियो, एयरटेल, Vi सायलेंट मोड पर

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के 7.58 लाख और भारती एयरटेल के 16.9 लाख सब्सक्राइबर्स घटे. वोडाफोन-आइडिया (Vi) के सब्सक्राइबर्स में 14.1 लाख की कमी आई है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:48 PM IST, 20 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

जुलाई में BSNL ने सब्सक्राइबर्स जोड़ने के मोर्चे पर पूरा खेल पलटकर रख दिया है. अबतक जियो और भारती एयरटेल ही सब्सक्राइबर्स बेस का ज्यादातर हिस्सा हासिल कर रहे थे, लेकिन जुलाई में BSNL ने वो कर दिया जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी.

TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों के जुलाई महीने के आंकड़े जारी किए हैं, जिसके मुताबिक जुलाई में BSNL से 29.3 लाख नए सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं. जबकि बाकी टेलीकॉम कंपनियां एक भी नया सब्सक्राइबर्स नहीं जोड़ पाईं, उल्टा लाखों सब्सक्राइबर्स गंवा बैठी हैं.

क्या कहते हैं आंकड़े?

जुलाई में रिलायंस जियो (Reliance Jio) के 7.58 लाख और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के 16.9 लाख सब्सक्राइबर्स घटे हैं. जबकि वोडाफोन-आइडिया (Vi) के सब्सक्राइबर्स में 14.1 लाख की कमी आई है.

आंकड़ों को देखकर साफ लगता है कि भारती एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया का एक बड़ा सब्सक्राइबर हिस्सा BSNL की तरफ शिफ्ट हुआ है. TRAI के मुताबिक जुलाई, 2024 में 1.36 करोड़ सब्सक्राइबर्स ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए आवेदन दिया है.

TRAI ने एक बयान में कहा कि जून के आखिर में 940.75 मिलियन से बढ़कर जुलाई के आखिर में 946.19 मिलियन पर पहुंच गए हैं. इसमें 0.58% का मंथली ग्रोथ रेट देखने को मिला है.

BSNL के सब्सक्राइबर्स बढ़ने के पीछे क्या है वजह?

BSNL के सब्सक्राइबर्स में ग्रोथ के पीछे वजह है कि उसने 4G सेवाओं को पेश करने का ऐलान किया है. जुलाई में ही उसने अपनी 4G सेवा का ऐलान किया था. इसी महीने उसने नए 4G रिचार्ज प्लान्स को पेश किया था. इनमें कंपनी ने 118 रुपये से लेकर 2,399 रुपये तक के प्लान्स का ऐलान किया था.

क्यों घटे अन्य कंपनियों के ग्राहक?

इसके अलावा रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने जुलाई में ही टैरिफ में बढ़ोतरी की थी. जियो की नई दरें 3 जुलाई से लागू हुईं थीं. जियो का बेस प्लान जो अब तक 155 रुपये का था उसे बढ़ाकर 189 रुपये का कर दिया गया था. जियो ने कुल मिलाकर 17 प्रीपेड और 2 पोस्ट पेड प्लान की दरें बढ़ाई थीं.

एयरटेल के नए टैरिफ भी 3 जुलाई से लागू हुए थे. एयरटेल ने अनलिमिटेड वॉयस प्लान, डेटा प्लान और पोस्टपेड प्लान के टैरिफ में 10-20% की बढ़ोतरी की थी. वोडाफोन-आइडिया ने भी अपने टैरिफ बढ़ाए थे. अलग-अलग प्लान्स के लिए 10-21% की बढ़ोतरी की गई थी. ये बढ़ोतरी 4 जुलाई से लागू हुई थी.

TRAI ने एक बयान में कहा कि जुलाई के आखिर में कुल ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 94.61 करोड़ पर पहुंच गई. ये जून के आखिर में 94.07 करोड़ थी. इसमें 0.58% की मंथली ग्रोथ देखने को मिली.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT