ADVERTISEMENT

Viral Video: लग्जरी कार से भी महंगी साइकिल लेकर सैर करने निकली लड़की, कीमत सुन यूजर्स बोले - इतने में साइकिल की दुकान खोल दूं

Viral Video 2022 News: इस वीडियो में लड़की जिस साइकिल की कीमत की बात कर रही है उसका नाम cervelo s5 है. यह एक एयरो बाइक है. इसका उपयोग आम तौर पर साइकिल रेस (Bicycle Race) में किया जाता है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी10:39 AM IST, 30 Dec 2022NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Viral Video 2022: सोशल मीडिया (Social Media) के जमाने में कब क्या वायरल (Viral) हो जाए यह कोई नहीं कह सकता है. यहां हर दिन कोई न कोई फोटोज या वीडियोज वायरल (Viral Video) होते रहती हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नम्रिता मलिक (Namrita Malik) नाम की एक लड़की लाखों रुपये की साइकिल से घूमती नजर आ रही है. वीडियो में लड़कियों के पहनावे को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह पेशे से साइकिलिस्ट (cyclists) है.

इस वीडियो को वैभव मलिक (Vaibhav Mallik) नाम के एक सोशल मीडिया यूजर्स ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह शख्स साइकिल की कीमत (Bicycle Price) के बारे में लड़की से बात करते हुए नजर आ रहा है. किसी लग्जरी कार से भी महंगी इस साइकिल का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया है.

 साइकिल की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

जब आप इस साइकिल की कीमत सुनेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे. लड़की के मुताबिक, इस साइकिल की कीमत 8.5 लाख रुपये है. जी हां, आप सही सुन रहे हैं. जिस तरह इस साइकिल की कीमत को सुनकर आप हैरान हो रहे हैं,  वैसे ही सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) को भी यह बात हजम नहीं हो रही है. उनकी तरफ से इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. वहीं, जब लड़की ने वीडियो बना रहे शख्स से इस साइकिल की कीमत सुनी तो वह भी दंग रह गया. जब उसे यकीन नहीं हुआ तो उसने फिर से पूछा क्या यह सच में 8.5 लाख की साइकिल (8.5 Lakh Bicycle) है. 

आपको बता दें कि यह वीडियो करीब 1 महीने पुराना है. इस वीडियो में लड़की जिस साइकिल की कीमत की बात कर रही है उसका नाम cervelo s5 है. यह एक एयरो बाइक है. इसका उपयोग आम तौर पर साइकिल रेस ( Bicycle Race ) में किया जाता है. यह साइकिल रेसिंग के लिए काफी फेमस है.

सोशल मीडियो यूजर्स ने वीडियो पर किया मजेदार कमेंट

 एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, भाई इतने में तो ब्रेजा (Brezza) आ जाए. तो वही दूसरे दूसरे यूजर ने चुटकी भरे अंदाज में लिखा, रोड पर 7 लाख की बलेनो (Baleno) वाले इतने घमंड में गाड़ी चलाते हैं, और यहां मैम को देखो.. 8.5 लाख की साइकिल के बाद भी इतना अच्छा नेचर है. एक अन्य यूजर ने लिखा, भाई 8 लाख में तो मैं पूरी साइकिल की दुकान खोल दूं.

इतना ही नहीं कुछ यूजर ने तो ऐसा कमेंट किया कि जिसे पढ़कर आप अपनी हंसी बिल्कुल नहीं रोक पाएंगे. यूज़र ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि मैडम किसी गरीब का 1BHK लेकर चल रही हैं. तो वहीं, एक दूसरे यूज़र ने लिखा- भाई बस इतना ही अमीर होना है.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT