ADVERTISEMENT

भारतीयों के हाथ दिग्गज टेक कंपनियों की कमान, जानें कौन हैं YouTube के नए CEO नील मोहन

YouTube New CEO : यूट्यूब का स्वामित्व रखने वाली कंपनी गूगल (Google) के सीईओ के पद की कमान भी भारतीय मूल के सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) के हाथों में ही है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी05:33 PM IST, 17 Feb 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

YouTube New CEO: ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) की चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर सुसान वोज्स्की (Susan Wojcicki) ने कल यानी 16 जनवरी को अपने पद से इस्तीफा (YouTube CEO Resign) दे दिया. वह लगभग 25 वर्षों तक गूगल की पैरंट कंपनी अल्फाबेट इंक से जुड़ी रहीं. उन्होंने साल 2014 में YouTube के CEO का पद संभाला था. सुसान वोज्स्की ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी.

दुनिया की सबसे पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने वोज्स्की के इस्तीफे के बाद अपने नए सीईओ (YouTube New CEO) को नाम की घोषणा कर दी है. अब भारतीय मूल के अमेरिकी नील मोहन (Neal Mohan) YouTube की कमान संभालेंगे. इसके साथ ही दिग्गज टेक कंपनियों के शीर्ष पद पर भारतीय मूल का एक और शख्स काबिज हो जाएगा. यूट्यूब का स्वामित्व रखने वाली कंपनी गूगल के सीईओ के पद की कमान भी भारतीय मूल के सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) के हाथों में ही हैं.

 YouTube द्वारा नए सीईओ के नाम के ऐलान के बाद हर कोई ये जानना चाह रहा है कि आखिर नील मोहन कौन हैं (Who is Neal Mohan), जिन्हें वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का नया सीईओ बनाया गया है. तो चलिए जानते हैं इस बारे में..

यूट्यूब में सीईओ पद की कमान मिलने के बाद उन्होंने ट्वीट करके सुसान वोज्स्की की शुक्रिया अदा किया. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि वह इस मिशन को आगे ले जाने के लिए  काफी उत्साहित हैं.

यूट्यूब के नए सीईओ (YouTube CEO) नील मोहन वर्ष 2008 में गूगल से जुड़े थे. उन्होंने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटीसे इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हासिल की है.इसके बाद स्टेनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल से MBA किया.

वह गूगल (Google) से जुड़ने से पहले करीब छह साल तक डबलक्लिक से जुड़े थे. साल 2008 में गूगल ने डबलक्लिक का अधिग्रहण कर लिया. जिसके बाद साल 2015 से वह यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर के पद पर बने हैं. इस पद पर रहते हुए उन्होंने यूट्यूब प्लेटफॉर्म के लिए कई खास फीचर जैसे शॉर्ट्स, म्यूजिक स्टूडियो आदि लेकर आए हैं.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT