देश और दुनिया के व्यापार जगत के लिए मुकेश अंबानी का नाम ही काफी है. मुकेश अंबानी दुनिया के शीर्ष अमीर लोगों की सूची में शामिल हैं. आज मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की सगाई हो गई. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की सगाई राधिका मर्चेंट हुई है. राधिका मर्चेंट के पिता स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट हैं. उदयपुर से 48 किलोमीटर दूर राजस्थान के नाथवाड़ा में स्थित श्रीनाथ मंदिर में दोनों की सगाई का कार्यक्रम हुआ.
दोनों ही परिवार को करीबी लोग तथा मंदिर के पुरोहित इस कार्यक्रम में शामिल हुए. राधिका मर्चेंट को ईशा अंबानी और आकाश अंबानी की शादियों में परिवार के साथ देखा गया है. सोशल मीडिया में देखने से साफ पता चलता है कि राधिका मर्चेंट को मुकेश अंबानी और नीता अंबानी पहले से जानते हैं और राधिका मर्चेंट दोनों के काफी करीबी है.
राधिका मर्चेंट गुजरात के कच्छ की बताई जा रही हैं और उनकी स्कूलिंग मुंबई में हुई है. अमेरिका की न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से उन्होंने स्नातक की पढ़ाई की है. फिलहाल राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर में डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही हैं. इससे पहले कुछ कंपनियों में अहम भूमिका निभा चुकी हैं.
अनंत और राधिका में कुछ समय से मित्रता है. मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता ने इस साल जून में मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में राधिका के लिए एक भव्य 'अरंगेत्रम' समारोह आयोजित किया था. यह प्रशिक्षित भारतीय शास्त्रीय नृत्य कलाकार राधिका की पहली मंचीय नृत्य प्रस्तुति या 'अरंगेत्रम' थी. वह एनकोर हेल्थकेयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं.
बयान में कहा गया, “अनंत और राधिका कुछ सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और आज के समारोह से आने वाले महीनों में उनकी शादी की औपचारिक यात्रा शुरू हो रही है. दोनों परिवार राधिका और अनंत के लिए सभी का आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं क्योंकि वे एक साथ रहने की अपनी यात्रा शुरू कर रहे हैं.”