ADVERTISEMENT

Women's Day 2023: डिजिटल दौर में महिला दिवस मनाने के 7 शानदार तरीके

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (IWD) हर साल 8 मार्च को आयोजित किया जाता है. यह दुनियाभर में महिलाओं के अधिकारों और समानता के लिए उत्सव मनाने का दिन है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:16 AM IST, 07 Mar 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Women's Day 2023: महिला दिवस मनाने के कुछ तौर-तरीके एकदम तयशुदा मालूम पड़ते हैं. जैसे, कुछ राज्य सरकारें इस दिन बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर करने का मौका देती हैं. अखबारों के पन्ने शुभकामना संदेशों से पटे नजर आते हैं.

लेकिन डिजिटल क्रांति के इस दौर में ये तरीके अब पुराने पड़ चुके हैं. ऐसे में ये जानना दिलचस्प है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के लिए इस बार स्पेशल क्या-क्या किया जा सकता है. खासकर तब, जबकि इस बार की थीम ही है- DigitALL: Innovation and technology for gender.

आपको याद दिला दें कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (IWD) हर साल 8 मार्च को आयोजित किया जाता है. यह दुनियाभर में महिलाओं के अधिकारों और समानता के लिए उत्सव मनाने का दिन है. उनके हक को लेकर जागरुकता बढ़ाने, नुकसान पहुंचाने वाली रूढ़ियों से बाहर लाने और उपलब्धियों का जश्न मनाने का दिन है. ध्यान रहे कि इस साल इस कैंपेन की थीम है #EmbraceEquity.

यहां हम इस बार महिला दिवस मनाने के 7 कारगर तरीके सुझा रहे हैं. इन सारे आइडिया को आप निजी तौर पर सेलिब्रेशन में आजमा सकते हैं. अगर अपने दफ्तर में या किसी बड़े ग्रुप के साथ इस दिन को खास बनाना हो, तो भी ये उतने ही प्रभावी हो सकते हैं.

1. अपनी स्टोरी शेयर करें

आज सोशल मीडिया की ताकत से हर कोई वाकिफ है. सोशल मीडिया पर किसी न किसी तरीके से सबकी मौजूदगी भी है. ऐसे में अपने जीवन से जुड़ा कोई भी ऐसा किस्सा या वाकया शेयर करें, जिससे दूसरी महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले. ये किस्सा टेक्स्ट, फोटो, वीडियो- किसी भी फॉर्मेट में हो सकता है. आज के समय में वीडियो या कई फोटो को जोड़कर वीडियो बनाने के लिए भी ढेर सारे ऐप मौजूद हैं. आप अपनी सहूलियत के हिसाब से इनका चुनाव कर सकते हैं. आपकी स्टोरी लेंथ के हिसाब से चाहे छोटी हो या बड़ी, पर यह ध्यान रखें कि संदेश बड़ा और सकारात्मक जाना चाहिए. आपकी स्टोरी किसी दूसरी महिला के जीवन में बड़ा बदलाव लाने में रोल अदा कर सकती है.

2. सोशल मीडिया के लिए फोटो चैलेंज

इस बार महिला दिवस पर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटो चैलेंज चला सकते हैं. आपकी फोटो ऐसी हो, जो महिला-सशक्तिकरण का संदेश देती मालूम पड़ती हो, जिससे समाज के बड़े वर्ग में महिलाओं को लेकर सकारात्मक संदेश जाए. ड्रेस अगर पर्पल हो, तो ज्यादा बेहतर. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते समय #EmbraceEquity डालना न भूलें.



3. महिलाओं को शुक्रिया कहें

इस मौके पर उन महिलाओं को शुक्रिया कहना न भूलें, जिनका आपके जीवन में किसी न किसी रूप में गहरा जुड़ाव हो और आपको उनके प्रति आभार जताने के लिए सही मौके की तलाश हो. वो महिला आपके परिवार की सदस्य हो सकती है या दफ्तर की कोई सहयोगी. थैंक्स कहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा ले सकते हैं. इसके लिए सुंदर ई-कार्ड बना लें, तो ज्यादा बेहतर रहेगा. अगर निजी तौर पर शुक्रिया कहना हो, तो ई-मेल या वॉट्सऐप का सहारा ले सकते हैं.

4. महिला दिवस के कोटेशन जुटाएं

महिला दिवस से जुड़े कुछ शानदार कोटेशन जुटाएं. दो-चार मिनट गूगल करके आप आसानी से प्रभावी कोटेशन पा सकते हैं. इन सबको कार्ड पर बढ़िया तरीके से सजाकर शेयर कर सकते हैं. कुछ सफल महिलाओं के जीवन की सच्ची कहानी भी संक्षेप में बता सकते हैं. लेकिन यह सब डिजिटल माध्यम से ही करना है. आपका यह छोटा-सा दिखने वाला प्रयास कई महिलाओं के जीवन को रौशन कर सकता है.

5. महिलाओं के बिजनेस को सपोर्ट करें

अगर महिलाओं को मजबूत बनाना है, तो सिर्फ नारेबाजी से काम नहीं चलने वाला है. अपने आसपास के कारोबार और कारोबारियों पर नजर दौड़ाएं. जिन कारोबार की कमान किसी महिला के हाथ में हो और उनकी पॉलिसी में ईमानदारी झलकती हो, तो उन्हें सपोर्ट करें. जरूरी नहीं कि कारोबार बड़ा ही हो. सड़क किनारे कपड़े सिलने वाली आंटीजी हों या भुट्टे पकाकर बेचने वाली दादीजी, अगर आपको इनका काम पसंद आया हो, तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों से जरूर बताएं.

6. महिला के सम्मान के लिए मीटिंग से जोड़ें

समाज के लिए बेहतर काम करने वाली किसी महिला या महिलाओं के ग्रुप को सम्मान देने के लिए उन्हें ऑनलाइन मीटिंग से जोड़ें. उनके अनुभव पूछें, काम करने में आने वाली दिक्कतों के बारे में जानें. समस्याओं के संभावित हल बताएं. ध्यान रहे कि इस तरह की मीटिंग के लिए उनकी अनुमति पहले ही ले लें.

7. IWD के फ्री के संसाधनों का इस्तेमाल करें

डिजिटल तरीके से महिला दिवस मनाने के लिए आपको कई सारे ई-कार्ड बनाने पड़ सकते हैं. इस दिन किसी महिला को ऑनलाइन मीटिंग से जोड़ने के लिए जूम बैकग्राउंड की जरूरत पड़ सकती है. कोई मोटिवेशनल वीडियो बनाने के लिए आइडिया की जरूरत हो सकती है. ऐसे में International Women's Day की बेवसाइट पर जाएं. वहां आपके लिए काफी-कुछ है. आप वहां से कुछ वैसी सामग्री डाउनलोड भी कर सकते हैं, जो कि मुफ्त में इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध कराए गए हैं.

अब देर किस बात की. आप इनमें से कोई एक या ज्यादा आइडिया भी आसानी से आजमा सकते हैं और महिला दिवस की खुशियां बांट सकते हैं. मकसद बस यही है कि दुनियाभर की महिलाओं को सम्मान मिले, बराबरी का हक मिले. जो विकास की राह में पीछे छूट गई हैं, उन्हें भी भागीदारी का मौका मिले. हमारी ओर से सबको 'हैपी विमेंस डे'!

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT