ADVERTISEMENT

क्या है कोविड का नया BF.7 वेरिएंट? जो चीन के साथ दुनिया भर में तबाही मचा रहा है

भारत में भी अब इस नए वेरिएंट के 4 मामले सामने आए हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट पर, राज्यों को भेजी एडवाइजरी
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:12 PM IST, 21 Dec 2022NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

कोविड के एक और नए वेरिएंट ने दुनिया भर में अपना डर फैला रखा है. चीन में इस नए वेरिएंट ने लाखों लोगों को अपनी चपेट में लिया है. भारत में भी इस नए वेरिएंट ओमिक्रॉन सबवेरिएंट BF.7 के चार मामले मिले हैं. पहला केस गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर में अक्टूबर में मिला था. इसके अलावा तीन अन्य मामले गुजरात और उड़ीसा में मिले हैं.

BF.7 वेरिएंट ओमिक्रॉन के BA.5 फैमिली का हिस्सा है. यह अब तक का सबसे शक्तिशाली वेरिएंट माना जा रहा है जो बहुत तेजी से फैलता है.

बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोविड की स्थिति को लेकर मीटिंग की और कहा कि अभी कोविड के मामलों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. आने वाले नए वेरिएंट पर निगरानी रखने की जरूरत है.

केंद्रीय मंत्री ने इसके साथ ही लोगों से कोविड संंबंधी प्रोटोकॉल अपनाने, जैसे भीड़ भरी जगहों में मास्क लगाने और वैक्सीन लेने को कहा.

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल ने भी मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत में बूस्टर डोज लगवाने और भीड़ भरी जगहों में मास्क लगाने को कहा.

उन्होंने कहा, 'लोग भीड़ भरी जगहों में मास्क लगाएं. जिनको पहले से कोई बीमारी है और बुजुर्ग इनका पालन जरूर करें'. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से चिंतित न होने की अपील की.

खबरों के मुताबिक, चीन में इसी नए वेरिएंट वेरिएंट BF.7 के कारण कोविड काफी तेजी से फैला है.

कोविड का यह वेरिएंट चीन के साथ अमेरिका, UK, यूरोपीय देशों जैसे बेल्जियम, जर्मनी, फ्रांस और डेनमार्क में फैला है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT