कोविड के एक और नए वेरिएंट ने दुनिया भर में अपना डर फैला रखा है. चीन में इस नए वेरिएंट ने लाखों लोगों को अपनी चपेट में लिया है. भारत में भी इस नए वेरिएंट ओमिक्रॉन सबवेरिएंट BF.7 के चार मामले मिले हैं. पहला केस गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर में अक्टूबर में मिला था. इसके अलावा तीन अन्य मामले गुजरात और उड़ीसा में मिले हैं.
बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोविड की स्थिति को लेकर मीटिंग की और कहा कि अभी कोविड के मामलों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. आने वाले नए वेरिएंट पर निगरानी रखने की जरूरत है.
केंद्रीय मंत्री ने इसके साथ ही लोगों से कोविड संंबंधी प्रोटोकॉल अपनाने, जैसे भीड़ भरी जगहों में मास्क लगाने और वैक्सीन लेने को कहा.
नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल ने भी मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत में बूस्टर डोज लगवाने और भीड़ भरी जगहों में मास्क लगाने को कहा.
उन्होंने कहा, 'लोग भीड़ भरी जगहों में मास्क लगाएं. जिनको पहले से कोई बीमारी है और बुजुर्ग इनका पालन जरूर करें'. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से चिंतित न होने की अपील की.
खबरों के मुताबिक, चीन में इसी नए वेरिएंट वेरिएंट BF.7 के कारण कोविड काफी तेजी से फैला है.
कोविड का यह वेरिएंट चीन के साथ अमेरिका, UK, यूरोपीय देशों जैसे बेल्जियम, जर्मनी, फ्रांस और डेनमार्क में फैला है.