दुनिया अभी चीन से मिले कोरोना के दर्द को पूरी तरह नहीं भूल पाई है कि वहां से एक नया वायरस आ गया है. ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस (HMVP) ये नाम है नए वायरस का, जो चीन से निकलकर दुनियाभर में फैल रहा है.
सोशल मीडिया पर चीन की अस्पतालों की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं वो डराने वाली हैं. दावा किया जा रहा है कि वहां के लोग ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस (HMPV) की चपेट में आ रहे हैं.
इसके लक्षण सर्दी जैसे ही होते हैं और ये आमतौर पर छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों पर ज्यादा असर डालता है. कुछ लोगों में ये गंभीर रूप भी ले रहा है.
ये एक ऐसा वायरस है जिसके लक्षण सर्दी जैसे होते हैं. सबसे ज्यादा छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों इसकी चपेट में आ रहे हैं. इसके मरीजों में खांसी, बुखार, नाक बंद होने जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं. इससे मरीज न्यूमोनिया और ब्रोंकियोलाइटिस जैसे गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित हो जाते हैं.
ये वायरस भी कोविड-19 जैसे ही लोगों को संक्रमित कर रहा है. इसका संक्रमण लोगों के खांसने या छींकने से फैलता है. साथ ही ये संक्रमित व्यक्ति के संपर्क से या दूषित सतहों को छूने से फैलता है, यानी ये कि संक्रमित सतहों को छूने से भी संक्रमण का खतरा रहता है.
अच्छी बात ये है कि इसके मरीज आमतौर पर 2 से 5 दिनों के भीतर अपने आप ठीक हो जाते हैं.
सोशल मीडिया पर भले ही इस वायरस की चर्चा खूब हो रही है, मगर WHO ने चीन में ऐसे किसी वायरस के होने की पुष्टि तक नहीं की है. यही नहीं भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से भी इस पर कोई गाइडलाइन नहीं आई है.