70 साल या उससे ज्यादा उम्र के सभी सीनियर सिटिजन्स (Senior citizen) के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब सीनियर सिटिजन्स को हर साल 5 लाख तक का फ्री हेल्थ कवर मिलेगा, वो भी बिना किसी इनकम या स्कीम की एलिजिबिलिटी की शर्त के इस नए बेनिफिट का नाम है आयुष्मान वय वंदना कार्ड (Ayushman Vay Vandana Card), जो अक्टूबर 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया था.
ये कार्ड आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana ) का एक्सटेंशन है और खास तौर पर उन बुजुर्गों के लिए है जो 70 साल या उससे ऊपर की उम्र पार कर चुके हैं.
आयुष्मान वय वंदना कार्ड के बेनिफिशियरी देश भर के 30,072 से ज्यादा हॉस्पिटल्स में इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं और सबसे खास बात ये है कि ये सारे ट्रीटमेंट्स कैशलेस होंगे.
ये कार्ड हर साल 5 लाख का हेल्थ कवर देता है. उन सभी लोगों को जिनकी उम्र 70 या उससे ज्यादा है. अगर कोई पहले से आयुष्मान भारत PM-जय स्कीम का फायदा ले रहा है, तो उसे 5 लाख का एक्स्ट्रा टॉप-अप मिलेगा. जिनके पास पहले से कोई सरकारी या प्राइवेट हेल्थ स्कीम है, उन्हें इनमें से किसी एक को चुनना होगा. यहां तक कि जिनके पास प्राइवेट कंपनी का हेल्थ कवर है, वो भी इस स्कीम के लिए एलिजिबल हैं.
सबसे पहले अपने मोबाइल में आयुष्मान ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें.
ऐप खोलें और 'Login as beneficiary' या 'operator' ऑप्शन में से सही ऑप्शन चुनें.
कैप्चा डालें, मोबाइल नंबर डालें और ऑथेंटिकेशन का तरीका चुनें.
ओटीपी और कैप्चा डालकर लॉगिन करें.
ऐप को फोन की लोकेशन एक्सेस करने की परमिशन दें.
अब बेनिफिशियरी की डीटेल डालें– जैसे कि राज्य का नाम और आधार से जुड़ी जानकारी.
अगर सिस्टम में नाम नहीं आता, तो ई-केवाईसी की प्रक्रिया को फॉलो करें और ओटीपी के लिए कंसेंट दें.
डिक्लेरेशन दें और जरूरी फ़ील्ड भरें.
बेनिफिशियरी का मोबाइल नंबर और ओटीपी डालें.
कैटेगरी और पिन कोड समेत बाकी जानकारी भरें.
फैमिली मेंबर्स की डीटेल जोड़ें और सबमिट करें.
जब ई-KYC पूरा हो जाएगा और अप्रूवल मिल जाएगा, तो आप अपना आयुष्मान वय वंदना कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.