ADVERTISEMENT

TB की जांच महज 35 रुपये में, ढाई घंटे में मिल जाएगी रिपोर्ट; ICMR ने डेवलप किया सबसे सस्‍ता तरीका

इस जांच प्रक्रिया में 3 चरणों में परीक्षण होता है और एक बार में करीब ढाई घंटे के भीतर 1,500 से ज्‍यादा नमूनों की जांच की जा सकती है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी05:56 PM IST, 27 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Tuberculosis Cheapest Test Kit: ICMR के वैज्ञानिकों ने TB यानी क्षयरोग की जांच की जांच के लिए एक ऐसी किफायती तकनीक वि‍कसित की है, जिसमें महज ढाई घंटे में निगेटिव या पॉजिटिव रिपोर्ट मिल जाएगी. इसका खर्च महज 35 रुपये आएगा. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें मरीज की लार का इस्‍तेमाल कर बीमारी का पता लगाया जा सकता है.

इस जांच प्रक्रिया में 3 चरणों में परीक्षण होता है और एक बार में करीब ढाई घंटे के भीतर 1,500 से ज्‍यादा नमूनों (Samples) की जांच की जा सकती है.

जटिल है मौजूदा व्‍यवस्‍था

TB के लिए पारंपरिक निदान तकनीकें आमतौर पर 'कल्चर' पर, माइक्रोस्कोपी और न्यूक्लियक एसिड आधारित विधियों पर निर्भर करती हैं. इसमें TB निगेटिव होने की पुष्टि के लिए 42 दिन लगते हैं. यानी कि मौजूदा व्यवस्‍था में समय भी लगता है और साथ ही जटिल उपकरणों की जरूरत होती है.

ग्‍लोबल चैलेंज बना हुआ है TB

एक अधिकारी ने बताया, 'क्षय रोग (TB) एक वैश्विक स्वास्थ्य चुनौती बना हुआ है, जिसके कारण प्रभावी रोग प्रबंधन के लिए सटीक और त्वरित निदान उपकरण डेवलप करने की जरूरत है. निदान की मौजूदा पद्धतियों की संवेदनशीलता (Sensitivity), विशिष्टता (Specificity), गति (Speed ) और लागत (Cost) के संदर्भ में कुछ सीमाएं हैं. ऐसे में नई तकनीक और तरीका, समय की जरूरत है.'

कमर्शियलाइजेशन पर आमंत्रण 

ICMR ने अब इस तकनीक 'A CRISPR Cas आधारित TB डायग्‍नोस सिस्‍टम' के कमर्शियलाइजेशन के लिए पात्र संस्थाओं, कंपनियों, मैन्‍युफैक्‍चरर्स से 'टेक्‍नोलॉजी ट्रांसफर' के लिए 'लेटर ऑफ इंटरेस्‍ट' आमंत्रित किए हैं.

ICMR-RMRCNE संस्थान सभी चरणों में इसके प्रोडक्‍शन उत्पादन के लिए विशेषज्ञ मार्गदर्शन और तकनीकी सहायता प्रदान करेगा. ICMR के अनुभवी वैज्ञानिकों की टीम, इसमें स्‍टडी, प्‍लानिंग, प्रोडक्‍ट डेवलपमेंट से लेकर डेटा एनालिसिस, सिक्‍योरिटी, प्रभाव मूल्‍यांकन और प्रोडक्‍ट में सुधार तक तकनीकी मदद मुहैया कराएगी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT