ADVERTISEMENT

टाटा एलेक्सी, ECOSEP आए साथ, AI के जरिए करेंगे एथलीटों की मदद

इस साझेदारी का उद्देश्य है कि एथलीट अपने आप को फिट रखें, किसी चोट का तुरंत इलाज मिले, साथ ही बीमारी का आसानी से पता लगाया जा सके.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:01 PM IST, 07 May 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

टेक्नोलॉजी कंपनी टाटा एलेक्सी और यूरोपियन कॉलेज ऑफ स्पोर्ट एंड एक्सरसाइज फिजिशियन (ECOSEP) ने एक पार्टनरशिप का ऐलान किया है. जिसमें आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके खेल और व्यायाम चिकित्सा के क्षेत्र को आगे बढ़ाया जाएगा. इससे दोनों कंपनियों की टेक्नोलॉजी मिलकर काम करेंगी, जिसमें ECOSEP की रिसर्च और टाटा एलेक्सी की AI टेक्नोलॉजी शामिल हैं.

साझेदारी का उद्देश्य है बड़ा

इस साझेदारी का उद्देश्य है कि एथलीट अपने आप को फिट रखें, किसी चोट का तुरंत इलाज मिले, साथ ही बीमारी का आसानी से पता लगाया जा सके. आपको बताते चलें कि इस पार्टनर्शिप की शुरूआत ECOSEP के VP डॉ. पाकरवन और जर्नल सेक्रेटरी डॉ. मल्लियारोपोलोस ने की है.

'एथलीटों की 360 डिग्री देखभाल की जा सके'

ECOSEP के अध्यक्ष निकोला माफुल्ली ने कहा कि, 'टाटा एलेक्सी और ECOSEP दोनों का उद्देश्य यही है कि एथलीटों की 360 डिग्री देखभाल की जा सके, ECOSEP इसके लिए बड़े स्तर पर पैकेज बनाएगा जो एथलीटों के परफॉर्मेंस और हेल्थ में सुधार करेगा.

आपको बता दें कि इस पार्टनर्शिप के जरिए स्पोर्ट्स और चिकित्सा में AI का विस्तार किया जा सकेगा. फायदा खिलाड़ियों को होना है. हेल्थ को फिट बनाए रखने में AI का इस्तेमाल इस प्रयोग को आगे ले जाने में सफल हो पाएगा. समस्या के साथ उनका निदान आसानी से ढूंढा जा सकेगा.

'ये चिकित्सा में नए युग की शुरुआत करेगा'

टाटा एलेक्सी में AI और मशीन लर्निंग के प्रैक्टिस हेड अनूप एसएस ने कहा, 'बड़े डेटा साइंस के साथ हम जल्द से जल्द समस्या का समाधान और एथलीट रियल टाइम फैसला ले सकें, ये तकनीक बना सकते हैं. कुल मिलाकर ये चिकित्सा में नए युग की शुरुआत करेगा, जो ज्यादा स्मार्ट, फास्ट और मानव-केंद्रित होगा.'

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT