केंद्रीय कैबिनेट ने 'नेशनल सेंटर फॉर एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट, गेमिंग, कॉमिक्स एंड एक्सटेंडेड रियलिटी (NCoE)' की स्थापना को हरी झंडी दे दी है. ये संस्थान मुंबई में बनाया जाएगा. संस्थान का उद्देश्य भारत की क्रिएटिव इकोनॉमी में इनोवेशन और ग्रोथ को तेज करना है.
इस संबंध में जारी रिलीज के मुताबिक, 'AVGC-XR सेक्टर फिल्ममेकिंग, OTT प्लेटफॉर्म्स, गेमिंग और एजुकेशन जैसे कई सेक्टर्स के लिए बेहद अहम होता जा रहा है. टेक्नोलॉजी में आई उन्नति और बड़े पैमाने पर इंटरनेट विस्तार ने सेक्टर को कई गुना संभावित वृद्धि के लिए तैयार किया है.'
केंद्र भी कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग, डिजाइन और आर्ट के एक्सपर्ट्स को साथ लाकर इस फील्ड में रिसर्च और डेवलपमेंट को तेज करने की कोशिश करेगा.
स्किल डेवलपमेंट के अलावा NCoE घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए भारत के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टीज (IP) को भी डेवलप करेगा. NCoE, FICCI और CII के साथ पार्टनरशिप में कंपनीज एक्ट 2013 के सेक्शन 8 के तहत ऑपरेट करेगा.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'NCoE को IITs और IIMs की तर्ज पर गढ़ा जाएगा. ये सेंटर वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर, स्टेट ऑफ द आर्ट टेक्नोलॉजी और एक मजबूत टैलेंट पूल बनाने के लिए स्पेशलाइज्ड स्किल्स उपलब्ध कराएगा.'
केंद्र और राज्य सरकार, अकादमिक जगत और इंडस्ट्री के बीच मजबूत संबंध बनाकर NCoE रिसर्च, डेवलपमेंट और इनोवेशन के लिए एक डायनामिक इकोसिस्टम बनाएगा. यही वो जगह है, जहां भारत के नेक्स्ट जनरेशन के क्रिएटर्स फलेंगे-फूलेंगे: अश्विनी वैष्णव
वैष्णव ने आगे कहा, 'इंडस्ट्री की जरूरतों के हिसाब से बनाए गए कोर्सेज के जरिए छात्रों को प्रैक्टिकल ज्ञान मिलेगा. ताकि ग्रेजुएशन के बाद वे नौकरी के लिए तैयार हो सकें. यहां आपको इंटर्नशिप, स्टार्टअप्स के लिए मेंटरशिप और भारत के साथ-साथ दुनिया पर फोकस कंटेंट क्रिएशन का पाठ्यक्रम मिलेगा.'
वैष्णव के मुताबिक, 'भारत का एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग एंड कॉमिक्स (AVGC) सेक्टर जबरदस्त ग्रोथ के लिए तैयार है. इसमें बड़े पैमाने पर रोजगार और इनोवेशन की संभावनाएं हैं. इस सेक्टर में 5 लाख नौकरियों के पैदा होने का अनुमान है.'