शिक्षा मंत्रालय ने UGC-NET का पेपर रद्द कर दिया है. 18 जून को हुए पेपर को धांधली के आरोपों के बाद रद्द किया गया है.
अब नए सिरे से परीक्षा करवाई जाएगी, जिसके लिए जल्द तारीखों का ऐलान किया जाएगा.
दरअसल गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर ने शिक्षा मंत्रालय को परीक्षा में धांधली के इनपुट दिए थे. UGC को बताया गया था कि नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट 14C को एग्जामिनेशन प्रोसेस में छेड़छाड़ की जानकारी मिली थी.
शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक आगे मामला CBI को सौंपने की तैयारी की जा रही है. पेपर को रद्द करते हुए शिक्षा मंत्रालय ने कहा, 'परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता और पवित्रता बनाए रखने के लिए UGC-NET 2024 परीक्षा को रद्द किया जा रहा है.'
इस बीच NEET 2024 परीक्षा में ग्रेस मार्क्स का मामला फिलहाल निपटा लिया गया है. पटना में हुई कथित अनियमित्ताओं पर बिहार पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस यूनिट से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है. इस रिपोर्ट के आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.
शिक्षा मंत्रालय ने ये भी कहा कि सरकार परीक्षाओं की पवित्रता बनाए रखने और छात्रों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है. जो भी लोग या संगठन इस मामले में शामिल हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.