ADVERTISEMENT

100% सिलेक्शन या नौकरी के झूठे दावे पर होगी कार्रवाई; विज्ञापन पर कोचिंग सेंटर गाइडलाइन में सरकार ने क्या निर्देश दिए?

CCPA ने कोचिंग सेंटर्स की भ्रामक विज्ञापनों से जुड़ी शिकायतों में अब तक 54 नोटिस जारी किए हैं और लगभग 54.60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी10:06 AM IST, 15 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

केंद्र सरकार ने भ्रामक ऐड लगाने वाले कोचिंग सेंटर्स पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं. भ्रामक विज्ञापन पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. गाइडलाइन में 100% सिलेक्शन या नौकरी दिलाने का वादा करने वाले झूठे विज्ञापन लगाने वालों पर कार्रवाई की बात है.

54 नोटिस और 54.60 लाख जुर्माना

केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) द्वारा तैयार किए गए अंतिम दिशा-निर्देश राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन पर कई शिकायतों के मद्देनजर आए हैं. CCPA ने इस तरह की शिकायतों में अब तक 54 नोटिस जारी किए हैं और लगभग 54.60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने पत्रकारों से कहा, 'हमने देखा है कि कोचिंग सेंटर जानबूझकर संभावित छात्रों से जानकारी छिपा रहे हैं. इसलिए हम कोचिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए दिशा-निर्देश लेकर आए हैं.'

निधि खरे ने आगे कहा कि सरकार कोचिंग सेंटर्स के खिलाफ नहीं है, लेकिन विज्ञापनों की क्वालिटी से उपभोक्ताओं के अधिकारों को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए. नई गाइडलाइन के तहत, कोचिंग सेंटर्स को कोर्स और इसकी अवधि; फैकल्टी की योग्यता; फीस स्ट्रक्चर और रिफंड पॉलिसी; सिलेक्शन रेट और एग्जाम रैंकिंग के साथ-साथ नौकरी की सिक्योरिटी की गारंटी के बारे में झूठे दावे करने से प्रतिबंधित किया गया है.

दिशा-निर्देशों में 'कोचिंग' की परिभाषा में अकादमिक सहायता, शिक्षा, मार्गदर्शन, स्टडी कार्यक्रम और ट्यूशन को शामिल किया गया है, लेकिन परामर्श, खेल और रचनात्मक गतिविधियों को इसमें शामिल नहीं किया गया है.

फोटो के इस्तेमाल पर भी निर्देश

कोचिंग्स सेंटर चयन के बाद लिखित सहमति के बिना सफल उम्मीदवारों के नाम, फोटो या उनकी टेस्टीमोनियल (कोचिंग की प्रशंसा करते हुए) का उपयोग नहीं कर सकतीं. उन्हें डिस्क्लेमर देना होगा और कोर्स से जुड़ी अहम जानकारी का खुलासा भी करना होगा.

खरे ने कहा, 'बहुत से UPSC छात्र अपने दम पर प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पास करते हैं और कोचिंग सेंटर से केवल इंटरव्यू का मार्गदर्शन लेते हैं.' उन्होंने भावी छात्रों को ये पहले ही जांचने की सलाह दी कि जिन चयनित छात्रों का प्रचार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, उन्होंने किस पाठ्यक्रम में दाखिला लिया था.

CCPA प्रमुख ने कहा कि कोचिंग सेंटर्स को सर्विसेज, सुविधाओं, संसाधनों और बुनियादी ढांचे के बारे में ठीक तरीके से बताना चाहिए. उन्हें सच्चाई से ये बताना चाहिए कि पेश किए जाने वाले पाठ्यक्रम विधिवत मान्यता प्राप्त हैं और उन्हें AICTE, UGC जैसे सक्षम प्राधिकारी से मंजूरी मिली है.

खरे ने कहा कि उल्लंघन करने पर उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत दंड लगाया जाएगा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT