नौकरी के लिए CV बना रहे हैं तो सबसे पहले याद कीजिए एलन मस्क (Elon Musk) और स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) जैसे इनोवेटर्स की सीख को. सीख है सीधी लेकिन बड़े काम की. आपका CV सॉल्यूशन की बात करने वाला होना चाहिए. यानी समस्या का हल ढूंढ़ने का दमखम दिखाने वाला.
ये तो बिल्कुल नहीं कि मैं बेस्ट हूं और शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है. या फिर हांकने वाली बातें कि मैं तो सेल्स में कमाल कर दूंगा, रेवेन्यू को दोगुना कर दूंगा, ऐसा प्रोडक्ट बना दूंगा जो दुनिया हिला दे. मतलब वो बड़ी बातें जिनको करने का आपके पास प्रूफ नहीं है.
इसके बाद आपने कहां-कहां, कौन-कौन से काम किए हैं इसका जिक्र कीजिए. उदाहरण के तौर पर- E&Y में कंसल्टेंट के तौर पर काम किया. जिस फर्म को कंसल्टेंसी दी उसकी एक साल में खर्च में 22% बचत हुई
यहां भी आपको इसी बात पर जोर देना है कि आपके काम से कौन सी समस्या का समाधान हुआ. काम की डिटेल देते वक्त आपको इसी बात का ख्याल रखना है कि आपने क्या किया और उसका नतीजा क्या निकला
इसके बाद अपनी पढ़ाई का लेखा-जोखा दें. इसमें भी ध्यान रहे कि पढ़ाई के दौरान आपने क्या खास किया इसकी डिटेल होनी चाहिए. मसलन, लेडी श्रीराम कॉलेज से बीए इकोनॉमिक्स में पढ़ाई के दौरान आपके किन खास विषयों पर फोकस किया, किस तरह के प्रोजेक्ट किए, किन कंपनियों के साथ इंटर्नशिप की
आखिर में कुछ ऐसी बातें जो आपकी पर्सनैलिटी के बारे में कुछ बताती हों. उदाहरण के तौर पर कॉलेज में आप डिबेटर रहे, कल्चरल सोसाइटी का हिस्सा रहे, ड्रैमेटिक सोसाइटी से जुड़े रहे, यूनियन का चुनाव लड़े, फेस्ट का आयोजन करवाया या कुछ और. या फिर ऑफिस में आपकी अतिरिक्त जिम्मेदारी रही है- जैसे आप ऑफिस के फंक्शन में मोटिवेशनल स्पीच देते हैं या पार्टी ऑर्गेनाइज करते हैं
लंबे वाक्य ना लिखें
I, me, myself के इस्तेमाल से बचें
बड़बोलेपन से परहेज रखें
CV एक पन्ने में हो तो अच्छा
आपने अपनी जिंदगी में या नौकरी में कैसे समस्याओं का समाधान किया है इसको हाइलाइट करें
जिस जॉब के लिए आप अप्लाई कर रहे हैं वहां आप कैसे फिट हैं इसकी झलक आपके CV में होनी चाहिए
जहां बहुत सारे एप्लिकेशन आते हैं वहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से CV का चुनाव होता है. ऐसे में आपकी CV में खास शब्द (keywords) होने चाहिए जिसकी मदद से सॉफ्टवेयर CV को शॉर्टलिस्ट करे
और आखिरी बात, CV ही आपका पहला इंप्रेशन है. ध्यान रहे कि ये आपके पर्सनैलिटी का सही आईना हो