ADVERTISEMENT

व्हाइट-कॉलर हायरिंग दिसंबर में 9% बढ़ी, AI और मशीन ​लर्निंग के हाथ में ग्रोथ की चाबी! 2025 के लिए अच्छे संकेत

रिपोर्ट में कहा गया है कि टॉप मेट्रो सिटीज में सामूहिक रूप से 10% की बढ़ोतरी देखी गई.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी11:28 AM IST, 03 Jan 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

दिसंबर 2024 में व्हाइट-कॉलर हायरिंग एक्टिविटी में 9% (YoY) की बढ़ोतरी देखी गई है. ज्यादातर भर्तियां हाई स्किल्ड और स्ट्रैटजी से जुड़ी भूमिकाओं में हुईं. दिसंबर 2024 में इंडेक्स 2,651 अंकों पर पहुंच गया, जो साल-दर-साल 9% की मजबूत बढ़ोतरी दिखाता है और ये आने वाले वर्ष के लिए एक आशाजनक संकेत है.

नौकरी जॉबस्पीक की एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि टॉप मेट्रो सिटीज में सामूहिक रूप से 10% की बढ़ोतरी देखी गई.

नौकरी जॉबस्पीक एक मासिक सूचकांक (Monthly Index) है, जो नौकरी डॉट कॉम (naukri.com) के रिज्यूमे डेटाबेस पर रिक्रूटर्स की न्यू जॉब लिस्टिंग और सर्च बेस्ड के आधार पर इंडियन जॉब मार्केट और हायरिंग एक्टिविटी को रिप्रेजेंट करता है.

AI और मशीन लर्निंग की ज्यादा डिमांड

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग में सबसे ज्यादा 36% हायरिंग एक्टिविटी दर्ज की गई. इसके बाद तेल और गैस सेक्टर में ये आंकड़ा 13%, FMCG में 12% और हेल्थकेयर में 12% रहा. ये सेक्टर्स दिसंबर 2024 में हायरिंग के मेन ग्रोथ ड्राइवर्स रहे.

फ्रेशर्स की भर्ती सबसे ज्यादा डिजाइनिंग में

रिपोर्ट के अनुसार, फ्रेशर हायरिंग में दिसंबर 2024 में 6% की बढ़ोतरी देखी गई, जबकि पूरे साल फ्रेशर हायरिंग काफी हद तक शांत रही थी.आर्किटेक्चर और इंटीरियर डिजाइन इंडस्ट्री फ्रेशर हायरिंग में 39% की बढ़ोतरी के साथ सबसे आगे रही, जिसने डिजाइन सेक्टर की कुल 51% की प्रभावशाली ग्रोथ में योगदान दिया.

इसके बाद ब्यूटी एंड वेलनेस में फ्रेशर हायरिंग का आंकड़ा 26% और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 19% रहा. FMCG सेक्टर ने दिसंबर 2024 के दौरान फ्रेशर हायरिंग में 18% की ग्रोथ देखी गई, जो पूरे साल में फ्रेशर रिक्रूटमेंट में सेक्टर के लिए सबसे ज्यादा मासिक बढ़ोतरी है.

भारत का जॉब मार्केट 2025 में जोश के साथ एंट्री ले रहा है. AI/मशीन लर्निंग ग्रोथ और क्रिएटिव सेक्टर्स में डिमांड दिख रही है. फ्रेशर की भर्ती और सी-सूट रोल्स में बढ़ोतरी से पता चलता है कि भारत, ज्यादा गति​शील परिदृश्य में बदल रहा है. FMCG जैसे पारंपरिक क्षेत्र इस ग्रोथ को अपना रहे हैं, जिसमें स्ट्रैटजिक एक्सपर्टीज के साथ नई प्रतिभाओं का संयोजन है.
पवन गोयल, चीफ बिजनेस ऑफिसर, नौकरी डॉट कॉम

क्रिएटिव इंडस्ट्री ने दिसंबर में एक दिलचस्प तकनीकी झुकाव दिखाया क्योंकि वीडियो एडिटर और इंटीरियर डिजाइनर की सबसे ज्यादा हायरिंग हुई, जो विज़ुअल स्टोरीटेलिंग और स्पेशल इनोवेशन की बैलेंस डिमांड दर्शाता है.

दक्षिण भारत में सबसे ज्यादा भर्तियां

रिपोर्ट में ये भी खुलासा किया गया है कि अक्टूबर में मजबूत हायरिंग ट्रेंड के बाद दक्षिण भारत ने दिसंबर 2024 में भी अपना मजबूत प्रदर्शन जारी रखा, जिससे व्हाइट-कॉलर जॉब के 'की-ड्राइवर' के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की.

चेन्नई (35%) और बैंगलोर (21%) ने अपनी प्रभावशाली ग्रोथ को बनाए रखा. कोयंबटूर एक अलग तरह से उभर कर सामने आया, जहां फॉरेन MNC हायरिंग में 52% की ग्रोथ दर्ज की गई. इसमें फ्रेशर हायरिंग में 14% की ग्रोथ रही.

हैदराबाद में हायरिंग एक्टिविटी में भी 15% की ग्रोथ दर्ज की गई. यहां IT, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल एस्टेट जैसे सेक्टर में हाई-स्किल्ड और फ्रेशर भूमिकाओं के लिए डिमांड देखी गई.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT