PM Internship Scheme: PM इंटर्नशिप स्कीम में अब तक 1.55 लाख से ज्यादा युवाओं ने अप्लाई किया है. शनिवार को सरकार ने आधिकारिक तौर पर रजिस्ट्रेशन मंजूर करना शुरू किया है. NDTV Profit की रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी सूत्रों ने बताया कि स्कीम के पोर्टल पर 24 सेक्टर्स के कुल 91,000 इंटर्नशिप के अवसरों को जोड़ा गया है.
इस स्कीम का मकसद पांच साल के दौरान टॉप 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देना है. सरकार ने 3 अक्टूबर से कंपनियों के लिए पोर्टल को रजिस्ट्रेशन के लिए पायलट फेज में खोल दिया था.
मंत्रालय के एक स्रोत ने NDTV Profit को बताया कि पोर्टल के लाइव होने के बाद से रजिस्ट्रेशन की संख्या 1,55,109 पर पहुंच गई है. ज्यादा कंपनियों के लिस्ट में जुड़ने के बाद कुल इंटर्नशिप पॉस्टिंग की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर जाएगी.
स्रोत ने कहा कि 193 कंपनियों ने इंटर्नशिप के अवसरों को लेकर पोस्ट किया है. इनमें निजी क्षेत्र की बड़ी कंपनियां जैसे जुबिलेंट फूडवर्क्स, मारुति, आयशर मोटर्स, लार्सन एंड टूर्बो, मुथूट फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज आदि शामिल हैं.
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पोर्टल पर इंटर्नशिप के बारे में पोस्ट करने वाली शुरुआती कंपनियों में शामिल थी.
इंटर्नशिप आवेदकों के लिए पोर्टल खुलने की शाम पर पोर्टल पर पोस्टेड अवसरों की संख्या 90,849 थी. ज्यादातर पोस्ट ऑयल एंड गैस और एनर्जी सेक्टर से थे. उसके बाद ट्रैवल और होस्पिटैलिटी, ऑटोमोटिव, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज शामिल हैं.
ये स्कीम 2 दिसंबर से शुरू होगी. इसका मकसद युवाओं को रोजगार के नए अवसर देना है. अगर आप भी इस योजना के तहत रजिस्टर करना चाहते हैं, तो आप pminternship.mca.gov.in पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत युवाओं को हर महीने 5,000 रुपये की राशि मिलेगी. युवाओं को नया काम और स्किल सीखने का मौका मिलेगा. इसके बाद युवाओं को एकमुश्त 6,000 रुपये मिलेंगे.
इस स्कीम के तहत 21 से 24 साल के युवा इंटर्नशिप कर सकेंगे. इसके लिए 12वीं से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी होनी जरूरी है. इसके अलावा युवा या डिस्टेंस लर्निंग के जरिए पढ़ाई कर रहे युवा भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं. आप इस स्कीम के बारे में हेल्पलाइन नंबर 1800-116-090 पर फोन करके या www.pmintern ship.mca.gov.in पर लॉग इन करके जानकारी हासिल कर सकते हैं.
इस स्कीम के तहत 8 लाख से ज्यादा इनकम वाले, जिन लोगों के परिवार में स्थायी सरकारी नौकरी वाले लोग हैं, IIT, IIM, IISER, NID, IIIT, NLU जैसे संस्थानों में पढ़ाई करने वाले या किसी सरकारी स्कीम में ट्रेनिंग लेने वाले युवा योग्य नहीं हैं. इसके अलावा CA, CMA, CS, MBBS, BDS, MBA और मास्टर डिग्री या हायर एजुकेशन कर चुके युवा भी इसमें रजिस्टर नहीं कर सकते हैं.