ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

PhysicsWallah ने 100 कर्मचारियों की छंटनी की, परफॉर्मेंस को बताया आधार

फिजिक्सवाला भारत के उन विरले एडटेक यूनिकॉर्न में शामिल है, जो मुनाफा कमाने की स्थिति में हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:37 AM IST, 20 Nov 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

एडटेक प्लेटफॉर्म फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) ने 100 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया है. सोमवार को कंपनी ने बताया कि परफॉर्मेंस आधारित एसेसमेंट साइकिल के तहत ये छंटनी की गई है.

Entrackr ने पहली बार इस खबर की सूचना दी थी.

नोएडा बेस्ड एडटेक स्टार्टअप के चीफ HR ऑफिसर सतीश खेंगड़े ने कहा, 'PW में हम मिड टर्म और एंड टर्म साइकिल में परफॉर्मेंस का मूल्यांकन करते हैं. अक्टूबर में खत्म हुए साइकिल में 70 से 120 कर्मचारियों से बदलाव के लिए कहा जा सकता है. इनके साथ परफॉर्मेंस संबंधी चिंताएं थीं, ये संख्या हमारी कुल वर्कफोर्स का 0.8% से भी कम है.

खेंगड़े ने आगे कहा, 'हमारा प्राथमिक ध्यान एक डायनामिक और हाई परफॉर्मेंस टीम बनाने पर है. हम अगले 6 महीनों में 1,000 अतिरिक्त कर्मचारियों की भर्ती की योजना बना रहे हैं.'

मुनाफे में है फिजिक्सवाला

फिजिक्सवाला भारत के उन विरले एडटेक यूनिकॉर्न में शामिल है, जो मुनाफा कमाने की स्थिति में हैं. FY22 में कंपनी की आय 233 करोड़ रुपये, जबकि मुनाफा 98.2 करोड़ रुपये रहा था.

को-फाउंडर प्रतीक माहेश्वरी ने BQ प्राइम को बताया कि कंपनी की आय FY23 में 800 करोड़ रुपये हो सकती है, जो लगभग चार गुनी वृद्धि होगी. उनका दावा है कि FY24 में इसमें भी तीन गुनी वृद्धि होगी और आय 2,400 करोड़ रुपये हो सकती है.

2022 में फिजिक्स वाला ने वेस्टब्रिज कैपिटल और GSV वेंचर्स से 1.1 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर 100 मिलियन डॉलर फंड जुटाया था. फिजिक्स वाला का दावा है कि इनके प्लेटफॉर्म पर करीब 35 लाख छात्र रजिस्टर्ड हैं, इसके अलावा इनके यू-ट्यूब पर 3 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT