ADVERTISEMENT

फ्रेशर्स पर एम्प्लॉयर्स का भरोसा बढ़ा; बेंगलुरु में सबसे अधिक मौके; जानें कौन सी इंडस्ट्री में एंट्री के ज्यादा चांस

TeamLease Report: टीम लीज ने करियर आउटलुक नाम की एक रिपोर्ट निकाली है, जिसमें एम्प्लॉयर्स का फ्रेशर्स में बढ़ा हुआ विश्वास साफ दिख रहा है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी06:51 PM IST, 26 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

एक छोटी-सी नौकरी का तलबगार हूं मैं

तुमसे कुछ और जो मांगू तो गुनहगार हूं मैं

एक छोटी-सी नौकरी का तलबगार हूं मैं

एक-सौ-आंठवीं अर्जी मेरे अरमानों की

कर लो मंजूर कि बेकारी से बेजार हूं मैं

'नौकरी' फिल्म में किशोर कुमार की आवाज में ये गाना बेरोजगारों के साथ-साथ पहली बार नौकरी खोज रहे तलबगारों के अरमानों को खूब समझाता है.

लेकिन वो साल 1954 था. अब ये साल 2024 है. 70 साल में बहुत कुछ बदल चुका है. अब नौकरी देने वालों को पहली बार के तलबगारों से बहुत उम्मीद है.

टीम लीज ने करियर आउटलुक नाम की एक रिपोर्ट निकाली है, जिसमें एम्प्लॉयर्स का फ्रेशर्स में बढ़ा हुआ विश्वास साफ दिख रहा है. खासतौर पर मुंबई, बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में फ्रेशर्स के लिए 2024 के दूसरे हाफ में जबरदस्त मौके बनते नजर आ रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक 'फ्रेशर्स को नौकरी देने की मंशा (हायरिंग इंटेंट) 2024 के पहले हाफ में 68% था, जो आने वाले 6 महीनों में बढ़कर 72% पहुंच गया है.

अब बदलती टेक्नोलॉजी वाला डिजिटल युग है, जहां हर चीज का 'कोडिफाइड सॉल्युशन' खोजा जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक टॉप जॉब्स की बात करें तो फुल स्टैक डेवलपर्स, SEO एग्जीक्यूटिव, डिजिटल सेल्स एसोसिएट्स और UI/UX डिजाइनर्स में फ्रेशर्स के लिए सबसे ज्यादा नौकरियां मौजूद हैं.

चूंकि नौकरियां नए दौर के हिसाब से हैं, तो इनमें स्किल्स भी आज के दौर वाले ही होंगे. रिपोर्ट कहती है कि इन टॉप जॉब्स को हासिल करने के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग, डेटा एनालिसिस, साइबर सिक्योरिटी सबसे ज्यादा मददगार स्किल्स हैं.

टीमलीज के फाउंडर शांतनु रूज कहते हैं कि ये रिपोर्ट एम्प्लॉयर्स के दिमाग को समझने की कोशिश है, जिससे फ्रेशर्स के साथ-साथ एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस और खुद एम्प्लॉयर्स को भी अपनी स्ट्रैटेजी बनाने में मदद मिलेगी. अब जरा रिपोर्ट के तमाम पहलुओं को विस्तार से खंगालते हैं.

फ्रेशर्स हायरिंग इंटेंट में इजाफा

ओवरऑल हायरिंग इंटेंट वो आंकड़ा है, जिससे पता चलता है कि सभी एंप्लॉयर्स में कितने प्रतिशत संबंधित कैटेगरी में हायरिंग करने वाले हैं. रिपोर्ट में कुल 5 कैटेगरी ली गई हैं, जिनमें 0-1 साल, 1-5 साल, 6-10 साल, 11-15 साल और 15 से ज्यादा साल वाले शामिल हैं.

सभी कैटेगरीज में कुल मिलाकर हायरिंग इंटेंट 81% रहा है, जबकि फ्रेशर्स के लिए हायर इंटेंट 2024 के दूसरे हाफ (जुलाई-दिसंबर 2024) में 72% रहा, ये पहले हाफ (जनवरी-जून 2024) की तुलना में 4% ज्यादा है.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के हिसाब से देखें तो सबसे ज्यादा हायरिंग इंटेंट ग्रेजुएट्स (64%) के लिए है. जबकि डिप्लोमा वाले लोगों के लिए भी अच्छी डिमांड है और इस कैटेगरी के लिए फ्रेशर्स हायरिंग इंटेंट 46% है. पॉलिटेक्निक करने वालों के लिए एम्प्लॉयर्स 37% फ्रेशर्स हायरिंग इंटेंट रखते हैं.

इंडस्ट्री ट्रेंड

वहीं अगर इंडस्ट्री पर जाएं, तो हम पाएंगे कि फ्रेशर्स को हायर करने के मामले में सबसे ज्यादा भरोसा ई-कॉमर्स, टेक्नोलॉजी स्टार्टअप्स (61% इंटेंट) ने दिखाया है. इंजीनियरिंग & इंफ्रा ने 59%, फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स ने 32%, हेल्थकेयर & फार्मा ने 47% और मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री ने फ्रेशर्स को हायर करने का 52% इंटेंट दिखाया है.

2024 के दोनों हाफ में कैसा है प्रदर्शन (इंडस्ट्री वाइस)

  • इंजीनियरिंग & इंफ्रा में फ्रेशर्स हायरिंग इंटेंट 53% से बढ़कर 59% पहुंचा

  • रिटेल में फ्रेशर्स हायरिंग इंटेंट 46% से बढ़कर 54% पहुंचा

  • मैन्युफैक्चरिंग में फ्रेशर्स हायरिंग इंटेंट 48% से बढ़कर 52% पहुंचा

  • लॉजिस्टिक्स में फ्रेशर्स हायरिंग इंटेंट 32% से बढ़कर 35% पहुंचा

  • कंस्ट्रक्शन & रियल एस्टेट में फ्रेशर्स हायरिंग इंटेंट 24% से बढ़कर 28% पहुंचा

  • टेलीकम्युनिकेशन में फ्रेशर्स हायरिंग इंटेंट 50% से कम होकर 48% पहुंचा

शहरों के हिसाब से फ्रेशर्स के लिए हायरिंग इंटेंट

अब सवाल उठता है कि आखिर किन शहरों में फ्रेशर्स का सबसे ज्यादा स्वागत होता है. मतलब कौन सी ऐसी जगह हैं, जहां सबसे ज्यादा एम्प्लॉयर्स (उसी शहर के कुल एम्प्लायर्स की तुलना में) फ्रेशर्स को नौकरी देने के लिए आतुर हैं.

इनमें सबसे ऊपर आता है बेंगलुरु जहां फ्रेशर्स हायरिंग इंटेंट 74% है. जबकि मुंबई में ये 60% है. वहीं हैदराबाद में 46%, दिल्ली में 47% फ्रेशर्स हायरिंग इंटेंट है.

सबसे ज्यादा पॉपुलर कैटेगरी

फ्रेशर्स को सबसे ज्यादा नौकरियां डेटा एनालिसिस, फुल स्टैक डेवलपर्स, SEO एग्जीक्यूटिव, DevOps इंजीनियर और डिजिटल सेल्स एसोसिएट्स की कैटेगरी में हैं.

इसके बाद सबसे ज्यादा मौके कंटेंट मार्केटिंग असिस्टेंट, सप्लाई चेन एसोसिएट्स, लीगल एसोसिएट्स, माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट और डेटा इंजीनियर की जॉब्स में हैं.

कुलमिलाकर देखा जाए तो फ्रेशर्स के लिए मौकों में अच्छा इजाफा हो रहा है और बड़े शहरों में उनके लिए ज्यादा मौके हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT