ADVERTISEMENT

पूरी दुनिया की नजर US फेडरल रिजर्व पर, दरों में कटौती के संकेत मिलने की उम्मीद

किसी को दरों में कटौती की उम्मीद नहीं, मगर ब्लूमबर्ग के सर्वे में ज्यादातर इकोनॉमिस्ट्स ने जून से दरों में कटौती की शुरुआत की बात कही है. सबकी नजर US फेड की कमेंट्री पर है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:33 AM IST, 20 Mar 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

पूरी दुनिया की नजर US फेडरल रिजर्व की बैठक पर है. मंगलवार की शाम को US फेड ब्याज तो शायद कम न करे, लेकिन आगे दरों में कटौती कब करेगा, इसके संकेत दे सकता है. US फेड की नजर महंगाई पर तो है, मगर वो लगातार धीरे-धीरे बढ़ते बेरोजगारी के आंकड़ों पर भी नजर बनाए हुए है.

कुछ महंगाई घटी, कुछ बेरोजगारी बढ़ी

अमेरिका में बेरोजगारी की दर 2 साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच गई है. अब कई FOMC (Federal Open Market Committee) सदस्यों को लगने लगा है कि महंगाई के साथ-साथ लेबर मार्केट पर भी फोकस करना होगा. बढ़ती बेरोजगारी आने वाले दिनों में बड़ा संकट खड़ा कर सकती है

हालांकि बाजार को लग रहा है कि दरें 5.25% से 5.5% के बीच स्थिर रहेंगी. US फेड दरों में कटौती के मूड में नहीं दिख रहा है. उसके हिसाब से जब तक महंगाई 2% के दायरे में नहीं आ जाती, तब तक दरें नहीं घटाएगा. अमेरिका में ब्याज दरें दो दशकों की ऊंचाई पर हैं और वहां की इंडस्ट्री हर हाल में कर्ज की लागत को नीचे लाना चाहती है. महंगे कर्ज का असर धीरे-धीरे बिजनेस से जुड़ी गतिविधियों पर पड़ने लगा है.

जून से दरों में कटौती की उम्मीद

बाजार को मालूम है US फेड अभी दरें नहीं घटाएगा, लेकिन उसकी नजर जेरोम पॉवेल की कमेंट्री पर है. वहां से बाजार ये संकेत ले सकता है कि दरें कब से घटनी शुरू होंगी.

ब्लूमबर्ग के सर्वे में ज्यादातर इकोनॉमिस्ट्स ने जून से दरों में कटौती की शुरुआत की बात कही है. ज्यादातर को लगता है कि 2024 में तीन बार दरों में कटौती होगी, हालांकि एक-तिहाई को ये भी लगता है दो या इससे भी कम यानी एक ही कटौती होगी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT