ADVERTISEMENT

अदाणी एनर्जी में दिख सकती है 130% की तेजी, कैंटर ने शुरू किया कवरेज; 2,251 रुपये का दिया टारगेट प्राइस

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस अमेरिका, यूरोप या एशिया में किसी भी लिस्टेड कंपनी और एनर्जी कंपनी के अलग ग्रोथ दिखा सकता है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी11:25 AM IST, 20 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

दमदार ग्रोथ और डायवर्सिफाइड बिजनेस के दम पर अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस (Adani Energy Solutions Ltd. ) में 130% की रैली देखने को मिल सकती है. ये कहना है कैंटर फिट्जगेराल्ड (Cantor Fitzgerald) का, अपनी ताजा रिपोर्ट में रिसर्च फर्म में अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस की कवरेज ओवरवेट की रेटिंग के साथ शुरू की है और BSE पर 979.45 रुपये के पिछले क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले 2,251 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है.

'कंपनी का रेवेन्यू 20% CAGR से बढ़ेगा'

कैंटर ने 19 सितंबर को एक रिपोर्ट में कहा कि डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो जिसमें ट्रांसमिशन एसेट्स, डिस्ट्रीब्यूशन एसेट्स और स्मार्ट मीटरिंग बिजनेस शामिल है, तेजी से बढ़ते एनर्जी मार्केट में खेलने का एक आकर्षक तरीका हो सकता है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस अमेरिका, यूरोप या एशिया में किसी भी लिस्टेड कंपनी और एनर्जी कंपनी के अलग ग्रोथ दिखा सकता है. रिसर्च फर्म ने अनुमान जताया कि FY2024 से 2027 तक कंपनी का रेवेन्यू 20% CAGR से बढ़ेगा.

कैंटर नोट में कहा गया है कि ट्रांसमिशन बिजनेस मजबूत ग्रोथ के लिए बिल्कुल तैयार है, क्योंकि उसने हाल ही में सौंपी गई 9 परियोजनाओं को पूरा कर लिया है. रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है कि डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस को डबल डिजिट में बढ़ना चाहिए. स्मार्ट मीटरिंग बिजनेस सार्थक आय/मुनाफा पैदा करने वाला है, क्योंकि ये अपने 2.28 करोड़ स्मार्ट मीटर बैकलॉग के जरिए काम करता है, और ये बाकी अन्य 4 करोड़ स्मार्ट मीटर्स को भी जीत सकता है.

अगले दशक तक रहेगी सबसे आगे

कैंटर ने इस रिपोर्ट में कहा है कि अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस कम से कम अगले दशक तक अपने कंपटीटर्स से आगे रहेगी. ये दूसरे मैच्योर बाजारों के मुकाबले भारत के अब भी कम विकसित होने का नतीजा है. नोट में कहा गया है कि अदाणी एनर्जी के शेयर मौजूदा साथी कंपनियों के मुकाबले 60% डिस्काउंट पर कारोबार कर रहे हैं. और इसे इन-लाइन मल्टीपल पर ट्रेड करना चाहिए.

कैंटर के अलावा जेफरीज का कहना है कि पावर डिस्ट्रीब्यूशन भारत में तेजी से बढ़ते स्मार्ट मीटरिंग बाजार का फायदा उठाने के लिए तैयारी कर रहा है, सरकार ने 2026 तक 25 करोड़ स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा है. जेफरीज ने शेयर में BUY की रेटिंग दी है, इसका टारगेट प्राइस 1,365 रुपये प्रति शेयर है, जो 38% बढ़त है.

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी को ट्रैक करने वाले सभी तीन एनालिस्ट्स ने स्टॉक पर 'BUY' रेटिंग दी है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT