ADVERTISEMENT

गाइडेंस के दम पर अदाणी पोर्ट्स का टारगेट प्राइस बढ़ाया, शेयर अब भी सिटी का 'टॉप पिक'

सिटी ने शेयर पर BUY रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,564 रुपये से बढ़ाकर 1,782 रुपये कर दिया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी11:52 AM IST, 03 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) ने गुरुवार को मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए. अदाणी पोर्ट्स के नतीजों पर ब्रोकरेज फर्म सिटी रिसर्च (Citi Research) ने टॉप पिक कैटेगरी में बरकरार रखा है.

सिटी ने शेयर पर BUY रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,564 रुपये से बढ़ाकर 1,782 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज ने इसके साथ ही शेयर पर पॉजिटिव कैटेलिस्ट वॉच भी ओपन कर रखा है.

सिटी ने कहा, 'हाई क्वालिटी, दमदार बिजनेस और आकर्षक वैल्यूएशन के साथ FY26 के लिए शेयर का EV/EBITDA 16x और P/E 26x पर है.

अदाणी ग्रुप कंपनियों के ज्यादातर मामलों के सुलझने की वजह से खासतौर पर अदाणी पोर्ट्स को आकर्षक बनाती है. अपनी आउटपरफॉर्मेंस के अलावा शेयर ब्रोकरेज की टॉप पिक कैटेगरी में है'.

मार्च तिमाही में कंपनी का कुल मुनाफा सालाना आधार पर 76.87% बढ़कर 2,014.8 करोड़ रुपये रहा था जो कि अनुमान के मुताबिक है. वहीं, कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 18.96% बढ़कर 6,896.5 करोड़ रुपये रही, जो कि अनुमान के मुताबिक रही.

सिटी ने कहा कि लॉजिस्टिक्स बिजनेस में कंपनी का परफॉर्मेंस बेहतर हुआ है. कंटेनर ट्रेन ऑपरेशंस में कंपनी का मार्केट शेयर 12% है.

सिटी के मुताबिक, 'FY25 के लिए मजबूत कैपेक्स प्लानिंग न केवल अच्छे कैश फ्लो और बैलेंसशीट की तरफ इशारा करती है, बल्कि मीडियम टर्म में अच्छी ग्रोथ की तरफ भी फोकस को दिखाती है'.

अदाणी पोर्ट्स Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • मुनाफा 76.87% बढ़ा, 1,139.07 करोड़ से बढ़कर 2,014.77 करोड़ रुपये

  • आय 18.96% बढ़ी, 5,796.85 करोड़ से बढ़कर 6,896.5 करोड़ रुपये

  • EBITDA 23.61% बढ़ा, 3,271.34 करोड़ से बढ़कर 4,043.85 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 56.43% से बढ़कर 58.63%

अदाणी पोर्ट्स का शेयर शुक्रवार को सुबह 9:50 बजे 0.4% चढ़कर 1,344 पर कारोबार कर रहा है. कारोबार में ये 1,354 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT