ADVERTISEMENT

Brokerages On Infosys: इंफोसिस पर बुलिश हैं ब्रोकरेज फर्म्‍स, शानदार नतीजों के बाद बढ़ाया टारगेट प्राइस; शेयर चढ़े

शानदार नतीजों के बाद कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए रेवेन्‍यू ग्रोथ का अनुमान बढ़ा कर 3-5% कर दिया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:39 AM IST, 19 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश की दूसरी सबसे बड़ी IT सर्विसेज कंपनी इंफोसिस (Infosys) के जून तिमाही के नतीजों ने ब्रोकरेज हाउसेज में जोश भर दिया है. नतीजों के बाद अमेरिका (NYSE) में इसके ADR में 10% तक का उछाल देखने को मिला, और ये 2 साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया.

कंपनी के नेट प्रॉफिट में हालांकि QoQ कमी दर्ज की गई है, लेकिन पिछली तिमाही के मुनाफे में से टैक्‍स रिफंड पर एकमुश्‍त ब्‍याज को किनारे कर दें तो यहां 5% से ज्‍यादा ग्रोथ दिखेगी.

शानदार नतीजों के बाद कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए रेवेन्‍यू ग्रोथ का अनुमान बढ़ा कर 3-5% कर दिया है. वहीं दूसरी ओर ब्रोकरेज हाउसेज भी इंफोसिस के शेयरों को लेकर बुलिश हैं.

बाजार खुलते ही शेयर चढ़ा

शुक्रवार को मार्केट खुलते ही इंफोसिस के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई. कंपनी के शेयर 3% से ज्‍यादा की उछाल के साथ 1,844 रुपये के हाई पर पहुंच गया.

ब्रोकरेज फर्म्‍स की राय

ज्‍यादातर ब्रोकरेज फर्म्स ने 'BUY' या 'Overweight' रेटिंग दी है, साथ ही टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है. आइए डालते हैं एक नजर, ब्रोकरेज फर्म्‍स की राय पर.

इंफोसिस पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2040 रुपये किया

  • 18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • BFSI में रिकवरी के शुरुआती संकेत दिखे

  • एस्टीमेट्स में 3-4% की बढ़ोतरी

इंफोसिस पर सिटी (CITI) की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,850 रुपये

  • 4.9% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • आंकड़े उम्मीद से बेहतर

  • गाइडेंस में बदलाव, बेहतर ग्रोथ की उम्मीद

इंफोसिस पर नुवामा (Nuvama) की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,050 रुपये किया

  • 16.2% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मैनेजमेंट को US-BFS में रिकवरी की उम्मीद

  • इस तिमाही में 34 बड़ी डील फाइनल, 4.1 बिलियन डॉलर TCV

इंफोसिस पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,950 रुपये किया

  • 10.9% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • 1QFY25 में 3.6% की रेवेन्यू ग्रोथ (QoQ) अनुमान से बेहतर

  • इंफोसिस ने Q1 FY25 में 4.1 बिलियन डॉलर की लार्ज डील TCV (टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू) का ऐलान किया

इंफोसिस पर CLSA की राय

  • टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,747 रुपये किया

  • 1% डाउनसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • रेवेन्यू अनुमान से ज्यादा

  • BFSI में तेज रिवाइवल

कैसे रहे इंफोसिस के नतीजे? (Q1 FY25, कंसो, QoQ)

  • 6,374 करोड़ रुपये का मुनाफा (ब्लूमबर्ग का अनुमान 6,253 करोड़ रुपये था)

  • रेवेन्यू 3.7% बढ़ा, 37,923 करोड़ से बढ़कर 39,315 करोड़ रुपये (अनुमान- ₹38,810 करोड़)

  • EBIT 8.8% बढ़ा, 7,621 करोड़ से बढ़कर 8,288 करोड़ रुपये (अनुमान- ₹8,024.6 करोड़)

  • EBIT मार्जिन 20.1% से बढ़कर 21.1% (ब्लूमबर्ग का अनुमान 20.67% का था)

एंटरप्राइज GenAI पर कंपनी का फोकस

इंफोसिस के CEO सलिल पारेख के मुताबिक, कंपनी ने मजबूत और ब्रॉड-बेस्ड ग्रोथ, ऑपरेटिंग मार्जिन एक्सपेंशन, बड़ी और महत्वपूर्ण डील्‍स और अब तक के सबसे अधिक कैश जनरेशन के साथ 2024-25 की शानदार शुरुआत की है.

उन्‍होंने ये भी बताया कि कंपनी GenAI रेवेन्यू को AI रेवेन्यू के साथ नहीं जोड़ रही है. AI कुछ समय से चल रहा है, जबकि GenAI में क्लाईंट की बहुत ज्‍यादा रुचि है. कंपनी का फोकस एंटरप्राइज GenAI पर है.

बता दें कि कंपनी ने इस वित्त वर्ष में 15,000 से 20,000 फ्रेशर्स को नौकरी देने की बात कही है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT