सिटी रिसर्च के मुताबिक अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी ACC के पहली तिमाही के नतीजे भले ही अनुमान के मुताबिक नहीं रहे, क्योंकि अदाणी ग्रुप लागत कम करने की कोशिश में जुटा रहा, बावजूद इसके ACC में खरीद की सलाह है.
ब्रोकरेज फर्म ने खरीद की रेटिंग को बरकरार रखते हुए शेयर का टारगेट प्राइस 3,000 रुपये प्रति शेयर दिया है, जो पिछली क्लोजिंग से 14.9% ज्यादा है. हालांकि ACC का रेवेन्यू पहली तिमाही में अनुमान से बेहतर आया है.
अदाणी ग्रुप की स्वामित्व वाली सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ACC की जून तिमाही में आय 5,155 करोड़ रुपये रही, जबकि ब्लूमबर्ग का अनुमान 5,088.7 करोड़ रुपये का था.
ACC का सेल्स का वॉल्यूम 10.2 मिलियन टन पहुंच गया, जो कि पिछले साल के मुकाबले 10% बढ़ा है. ये सिटी के 10 मिलियन टन के अनुमान से थोड़ा ज्यादा है. कंपनी 1.6 मिलियन टन की नई ग्राइंडिंग यूनिट लगाने पर भी काम कर रही है. ये प्लांट FY25 के अंत तक सिंदरी में तैयार होगा.
सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक FY25 में भारत में सीमेंट की मांग 7-9% बढ़ेगी और देश की GDP 6.5-7% रहने की उम्मीद है. जिसकी पूर्ति अंबुजा सीमेंट और ACC से होगी, जिसका सीधा फाएदा अदाणी ग्रुप के लागत कम करने के लक्ष्य को मिलेगा.