इंडियन मार्केट में चल रहे बुल मार्केट को लेकर मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि ये इतिहास का सबसे लंबा बुल रन है, जो कि पिछले सभी इमर्जिंग मार्केट्स की तुलना में अब तक बेहतर रहा है. आने वाले साल के लिए भी कुछ ब्रोकरेज हाउसेज को यहां बेहतर संभावनाएं दिख रही हैं.
इंडियन मार्केट में बैंक्स, टेलीकॉम, 2-व्हीलर्स, हेल्थकेयर, रियल एस्टेट, IT और पावर पर जेफरीज ओवरवेट है. ब्रोकरेज हाउस ने कुछ टॉप पिक्स भी शेयर किए हैं.
आइए फटाफट जान लेते हैं, कुछ ब्रोकरेज हाउसेज की राय.
बैंक्स, टेलीकॉम, 2-व्हीलर्स, हेल्थकेयर, रियल एस्टेट, IT और पावर पर ओवरवेट
दिसंबर-25 तक निफ्टी का टारगेट 26,600, 10% रिटर्न
FY26/CY25 में EPS ग्रोथ 13% रहने का अनुमान
इन्वेस्टमेंट साइकल अगले 4-5 वर्षों तक जारी रहने की उम्मीद
बैंक पर ओवरवेट सबसे मजबूत विश्वास वाला विचार बना हुआ है
मिड-कैप की तुलना में लार्ज कैप को प्राथमिकता
महंगाई कम होने पर RBI ब्याज दर में कटौती (50 bps) कर सकता है
टॉप पिक्स: ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, SBI
टॉप पिक्स: भारती एयरटेल, JSW एनर्जी, TVS
टॉप पिक्स: कोल इंडिया गोदरेज प्रॉपर्टीज, सन फार्मा
भारत में चल रहा बुल मार्केट इतिहास में सबसे लंबा है
ये अवधि के मामले में साल 2003-08 से आगे निकल गया
लेकिन रिटर्न के मामले में ये इसका एक तिहाई ही है
पिछले सभी तेजी वाले बाजारों की तुलना में ज्यादा बेहतर गेन रहा
चीन के हेल्थकेयर एनालिस्ट के साथ हुई बातचीत के मुख्य अंश
NDAA से बाहर किए जाने के बाद बायोसिक्योर एक्ट को अनिश्चितता का सामना करना पड़ रहा है
नई सरकार के साथ इसकी वापसी करना अनिश्चित है
चीन के CDMO ने US फार्मा लागत में कटौती की, बायोसिक्योर एक्ट की संभावनाओं को कम किया
भारतीय CDMO को मौका दिख रहा है, क्योंकि फार्मा सप्लाई चेन में विविधता ला रहा है
भारतीय CDMO को अधिक जटिलता के कारण बायोलॉजिक्स में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है