ADVERTISEMENT

अदाणी एंटरप्राइजेज, अंबुजा सीमेंट्स पर ब्रोकरेजेज की खरीद की राय, टाटा टेक पर भी बुलिश

IT सेक्टर, मामाअर्थ की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर और सुवेन फार्मा जैसी कंपनियों पर तमाम ब्रोकरेज ने अपनी राय दी है.
NDTV Profit हिंदीमंगलम मिश्र
NDTV Profit हिंदी02:15 PM IST, 01 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के लिए ब्रोकरेज फर्म सिटी रिसर्च (Citi Research) ने टारगेट प्राइस 645 रुपये तय किया है. वहीं, अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के लिए जेफरीज (Jefferies) ने 3,800 रुपये का टारगेट प्राइस बताया है और रेटिंग भी BUY पर बरकरार रखी है.

इसके साथ ही, IT सेक्टर, मामाअर्थ की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर और सुवेन फार्मा जैसी कंपनियों पर तमाम ब्रोकरेज ने अपनी राय दी है.

अंबुजा सीमेंट्स पर सिटी की राय

  • 645 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • प्रोमोटर वॉरंट का 44% कॉन्फिडेंस में सुधार

  • कंपनी कॉस्ट में सुधार से मिलेगा फायदा

  • ACC के साथ मर्जर पर अंबुजा के लिए स्वैप रेशियो अनुकूल

  • अगले कुछ साल में 4,000-5,000 करोड़ रुपये का अनुमान

अदाणी एंटरप्राइजेज पर जेफरीज की राय

  • 3,800 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • कॉपर यूनिट के पहले चरण की कमीशनिंग

  • फुल कमीशन के बाद दुनिया में सबसे बड़ा कस्टम स्मेल्टर होगा

  • ग्रुप के पास बड़े प्रोजेक्ट्स प्लान करने और पूरा करने का अनुमान

  • कॉपर साइट मुंद्रा में मौजूद होने से तालमेल बेहतर होगा

  • प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में दूसरे वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स भी शामिल

GAIL पर जेफरीज की राय

  • 150 रुपये टारगेट प्राइस के साथ UNDERPERFORM रेटिंग

  • PNGRB के नए टैरिफ $81.13/mmbtu पर बरकरार

  • जून में आने वाले नए टैरिफ में नई कमीशन पाइपलाइन को भी जोड़ा जाएगा

  • अनुमान में बदलाव नहीं, FY24-26 के लिए अर्निंग ग्रोथ सपाट

  • रिस्क रिवॉर्ड प्रतिकूल

टाटा टेक्नोलॉजीज पर BofA सिक्योरिटीज की राय

  • 1,250 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग

  • FY24 में 11% के मुकाबले FY25 में 15% की सर्विसेज ग्रोथ का अनुमान

  • क्लाइंट बेस मजबूत होने से एयरोस्पेस में मिलने वाले अवसरों से रेवेन्यू में कन्वर्ट होने का अनुमान

  • ER&D में ज्यादा इंटेरेस्ट होने से वैल्यूएशन की संभावना कम हुई

IT पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • रेवेन्यू ग्रोथ पर बॉटम आउट, रिकवरी अनुमान से कम

  • बीते फेज के मुकाबले कम रिकवरी का अनुमान

  • इन्वेस्टर पोजीशनिंग कम, रिलेटिव वैल्यूएशन 5 साल के औसत के करीब

  • FY24-26 के लिए अधिकतर लार्ज कैप कंपनियां 7-8% का रेवेन्यू CAGR जेनरेट कर सकती हैं

  • FY22-24 के मुकाबले FY24-26 के लिए YoY आधार पर EBIT मार्जिन, EPS ग्रोथ का अनुमान

  • TCS, इंफोसिस, HCL टेक, कोफोर्ज के लिए OVERWEIGHT

  • LTIमाइंडट्री के लिए EQUALWEIGHT

  • टाटा एलेक्सी, LTTS, विप्रो, टेक महिंद्रा के लिए UNDERWEIGHT

वीकली इंडिया स्ट्रैटेजी पर CLSA की राय

  • निफ्टी का कंपटीटर्स के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन; सरकार का रूरल डिमांड को बढ़ाने पर फोकस

  • ऑयल एंड गैस और FMCG जैसे हैवीवेट सेक्टर के चलते निफ्टी का बेहतर प्रदर्शन

  • मार्च में FIIs ने इक्विटी और डेट मार्केट में ओवरऑल खरीदारी की

  • T+0 सेटलमेंट लॉन्च, केंद्र ने MGNREGA वेतन में 3-11% की बढ़ोतरी की

  • बुल-बियर इंडेक्स न्यूट्रल जोन में

  • CLSA इंडिया पोर्टफोलियो का प्रदर्शन निफ्टी के मुकाबले 0.6ppts ज्यादा

होनासा कंज्यूमर पर एंटीक (Antique) की राय

  • 400 रुपये टारगेट प्राइस और HOLD रेटिंग के साथ कवरेज शुरू

  • मीडियम टर्म में रेवेन्यू ग्रोथ और मुनाफे में सुधार एक बड़ी चुनौती

  • इनोवेटिव प्रोडक्ट लॉन्च के साथ ब्रैंड बनाने की योग्यता बढ़ी

  • मामाअर्थ अपने साइजेबल स्केल पर पहुंचा

  • रिटेल में एक्सपेंशन से भविष्य में ग्रोथ को बेहतर करेगा

  • A&P में एग्रेसिव खर्च जारी रहने से मुनाफे पर असर

  • FY23-26 के लिए सेल्स CAGR 25% का अनुमान

  • FY26E 60x का वैल्यूएशन मल्टीपल

डायनेमेटिक टेक पर ICICI सिक्योरिटीज की राय

  • 10,250 रुपये टारगेट प्राइस और 37% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग, कवरेज शुरू

  • एयरोस्पेस कंपनी के लिए सबसे बड़ा ग्रोथ फैक्टर

  • हाइड्रोलिक्स और मेटलर्जी डिवीजन का बेहतर प्रदर्शन

  • कैपेक्स बढ़ा, कर्ज घटा, रिटर्न्स में सुधार का अनुमान

  • FY27 के लिए EBITDA CAGR 19%, EBITDA मार्जिन 17-18% का अनुमान

  • FY26E EPS 45x के मुताबिक टारगेट प्राइस

इंडियन CDMOs में सुवेन फार्मा पर एनालिस्ट की राय

  • इनोवेटर्स सप्लाई के लिए नई जगहों की तलाश पर

  • बड़े फार्मा उन प्रोडक्ट्स से मनाही कर रहे, जिनका सबसे बड़ा सप्लायर चीन है

  • भारतीय कंपनियों का चीन+1, यूरोप+1 पर फोकस

  • ग्लोबल बायोटेक में कम फंडिंग से भारतीय CDMO के लिए शॉर्ट टर्म में चुनौतियां

  • 2HCY24 में CDMO में ग्रीन शूट

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT