ADVERTISEMENT

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव नतीजों के बाद ब्रोकरेजेज ने बदली अपनी रणनीति; अब किन शेयरों पर करें फोकस, कहां करें एग्जिट?

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद बाजार पर क्या रणनीति बनानी चाहिए, किन शेयरों में निवेश करना चाहिए और क्या स्ट्रैटेजी रखनी चाहिए, इस पर ब्रोकरेजेज ने अपनी राय दी है.
NDTV Profit हिंदीमंगलम मिश्र, मोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:46 AM IST, 05 Jun 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

लोकसभा चुनाव 2024 की नतीजे साफ हो चुके हैं, बाजार ने जो अनुमान लगाया था, नतीजे उसके मुताबिक नहीं आए हैं, उम्मीद की जा रही थी कि BJP साल 2019 वाला करिश्मा फिर से दोहराएगी, लेकिन इस बार वो मेजोरिटी से भी चूक गई.

जो बाजार एग्जिट पोल के बाद हरा-भरा हो गया था, नतीजों के दिन लाल लकीरों से पट गया. बाजार में ऐसा हड़कंप मचा कि तमाम ब्रोकरेज बैकफुट पर नजर आ रहे हैं, अपनी रणनीतियों में बदलाव कर रहे हैं. अब बाजार को लेकर क्या राय बनानी चाहिए. कौन से शेयर हैं, जिनमें निवेश करना चाहिए और किनमें खरीदारी से बचना चाहिए, किनसे एग्जिट करना चाहिए.

तमाम ब्रोकरेजेज ने लोकसभा चुनाव और बाजार पर उसके असर से जुड़ी रिपोर्ट्स जारी की हैं.

फाइेंशियल सेक्टर पर बर्नस्टीन की राय

  • पूर्ण बहुमत की उम्मीद थी, लेकिन नतीजों ने चौंका दिया

  • मिली-जुली सरकार से पॉलिसी मेकिंग पर रहेगी चिंता

  • कॉरपोरेट क्रेडिट धीमा रहने से कैपेक्स ग्रोथ कमजोर रहेगी

  • PSU बैंकों में रिफॉर्म अब धीमा होने का अनुमान

  • रिफॉर्म्स जैसे कि सीनियर मैनेजमेंट में बाहरी लोगों की हायरिंग, निजीकरण, कर्ज माफी

  • कल्याणकारी योजनाओं, ग्रामीण खर्च बढ़ने से ब्याज दरों में कटौती में देरी होगी

  • OUTPERFORM: एक्सिस बैंक - 1,250 रुपये (+11%), HDFC बैंक - 2,100 रुपये (+42%)

  • मार्केट परफॉर्म: ICICI बैंक - 1,250 रुपये (+17%), कोटक महिंद्रा बैंक - 1,750 रुपये (+7%), SBI- 810 रुपये (+5%)

नतीजों के बाद बर्नस्टीन की राय

  • निफ्टी का टारगेट बिना किसी बदलाव के 23,500 पर

  • पॉलिसी पर अनिश्चितता के चलते बाजार में उतार-चढ़ाव

  • चुनिंदा फाइनेंशियल्स कंपनियों के लिए 'OVERWEIGHT'

  • लार्ज कैप के मुकाबले स्मॉल-मिडकैप पर 'UNDERWEIGHT'

  • चुनाव नतीजों के दौरान बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली

  • कैपेक्स से जुड़े शेयरों में एक शानदार उछाल का अनुमान

  • सोशल स्कीम्स पर सरकार का खर्च बढ़ाने का अनुमान

  • प्राइवेट सेक्टर के बढ़ने से कैपेक्स में बढ़ोतरी का अनुमान

  • कमजोर ग्रामीण डिमांड पर सरकार के फोकस पर रहेगी नजर

लोकसभा नतीजों के बाद फिच रेटिंग्स

  • PM मोदी की अगुवाई में NDA की तीसरी बार सरकार बनने की संभावना

  • कमजोर बहुमत से सरकार के रिफॉर्म एजेंडा पर असर पड़ सकता है

  • BJP को अब गठबंधन के साथियों पर ज्यादा निर्भर रहना होगा

  • विवादास्पद रिफॉर्म्स को पास करना ज्यादा मुश्किल हो सकता है

  • कम बहुमत के बावजूद, पॉलिसी में निरंतरता बनी रहेगी

  • सरकार कैपेक्स को बढ़ावा देने पर अपना फोकस बनाए रखेगी

शेयर बाजार पर CLSA की रणनीति

  • नतीजों के बाद भी 'मोदी स्टॉक्स' आकर्षण का केंद्र बने रहेंगे

  • BJP के पास बहुमत नहीं होने से एक स्थायी सरकार को लेकर संदेह पैदा होता है

  • बहुमत नहीं होने से सरकार के पॉलिसी बनाने के तरीके पर भी संदेह होता है

  • मंगलवार की गिरावट के बावजूद निफ्टी का औसत P/E 19x के ऊपर रहेगा

  • भारतीय पोर्टफोलियो में L&T की जगह HCL टेक को शामिल किया

  • पसंदीदा सेक्टर्स: प्राइवेट बैंक, IT, इंश्योरेंस, कमोडिटीज

  • ITC ब्रोकरेज का पसंदीदा स्टेपल स्टॉक बना रहेगा

  • ONGC, RIL में एक्सपोजर, जहां बीते 6 महीने में 15% से कम री-रेटिंग हुई

  • ब्रोकरेज को महंगे, कैपेक्स वाले सेक्टर्स में डी-रेटिंग होने का डर

इकोनॉमी और बाजार पर नुवामा की राय

  • नई सरकार में पॉलिसी पर अनिश्चितता बढ़ेगी, रिफॉर्म्स में देरी होगी

  • ग्रामीण, पिछड़ी अर्थव्यवस्थाओं पर सरकार का फोकस बढ़ेगा

  • मेजोरिटी नहीं होने से कैपेक्स पर जोर धीमा होने का अनुमान

  • FY25 कैपेक्स को पीछे छोड़ सकता है खपत

  • चुनाव से भारत के मीडियम टर्म पॉलिसी पर नहीं होगा असर

  • मंगलवार की गिरावट साइक्लिकल्स जैसे इंडस्ट्रियल्स, PSUs, मिडकैप में रही

  • अब कैपेक्स से ज्यादा खपत पर फोकस

    • निजी कैपेक्स में डिमांड कम होने का अनुमान

    • सरकारी कैपेक्स में कमी

    • साइक्लिकल्स के बढ़ते वैल्युएशंस

इंडिया स्ट्रैटेजी पर IIFL की राय

  • NDA सरकार बहुमत के आंकड़े के बेहद करीब

  • सरकार बदलने से अप्रभावी, वैल्यूएशन को सपोर्ट करने वाले, लार्ज कैप शेयरों पर फोकस

  • ऑटो, कंज्यूमर, बैंक, NBFCs, सीमेंट, फार्मा, हेल्थकेयर में बेहतर होगा परफॉर्मेंस

  • लार्ज कैप में सन फार्मा, अपोलो हॉस्पिटल्स को जोड़ा (SBI लाइफ और BPCL को हटाया)

  • शेयर बाजार के कुछ सेगमेंट पर पड़ेगा असर

    • निफ्टी 5-ईयर प्री-कोविड एवरेज से 14% ज्यादा

    • स्मॉल-मिड कैप इंडेक्स 55-60% ज्यादा

भारतीय बाजारों पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • हमारा मीडियम से लॉन्ग टर्म नजरिया नहीं बदला

  • आने वाले दिनों में अस्थिरता 4 जून के स्तर से कम होने का अनुमान

  • NDA गठबंधन के भीतर अनसुलझे मतभेदों को बाजार नहीं देखता है

  • रिफॉर्म्स की दिशा और रफ्तार में कोई बदलाव नहीं आने की उम्मीद

  • लोकलुभावन खर्चों में बढ़ोतरी की कोई संभावना नहीं दिखती है

  • बड़े इवेंट्स: कैबिनेट की बैठक, 7 जून की RBI पॉलिसी, जुलाई बजट

चुनावी नतीजों के बाद सिटी की राय

  • BJP अपने दम पर पूर्ण बहुमत को हासिल करने में नाकाम रही

  • FY25 का वित्तीय घाटा 5.1% पर रहने का अनुमान

  • ग्रामीण/कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च बढ़ाया जाएगा

  • सरकार का कैपेक्स पर फोकस फिर भी बना रहेगा

  • इंफ्रा, मैन्युफैक्चरिंग, टेक्नोलॉजी पर फोकस रहेगा

  • विवादपूर्ण रिफॉर्म्स में अब देरी हो सकती है

  • जुलाई के बजट में तस्वीर ज्यादा साफ होगी

  • जून की RBI MPC में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होगा

  • चुनाव नतीजों से निकट भविष्य में शेयर बाजार में अस्थिरता बढ़ने की संभावना

चुनाव नतीजों के बाद अबेकस (Abakkus) की राय

  • BJP वाली NDA 50% के आंकड़े के पार, बनाएगी सरकार

  • 2014 के बाद पहली बार BJP बहुमत से कुछ कम रही

  • नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे

  • नई सरकार में बैलेंस ग्रोथ और पॉपुलिज्म रहेगा

  • डिफेंस, रेलवे, मैन्युफैक्चरिंग, PSUs के वैल्यूएशन में होगा मॉडरेशन

  • 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य पर होगा काम

  • इंफ्रास्ट्रक्चर, मेक इन इंडिया, एनर्जी निर्माण, डिफेंस पर रहेगा फोकस

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT