टूरिज्म कंपनी मेकमायट्रिप (MakeMyTrip) पर ब्रोकरेज फर्म सिटी रिसर्च (Citi Research) ने BUY रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस $89 का रखा है. वहीं, प्रेस्टीज एस्टेट्स के लिए मोतीलाल ओसवाल ने 1,535 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार रखा है.
टूरिज्म से लेकर रियल एस्टेट और FMCG सेक्टर की कंपनियों पर ब्रोकरेज ने अपनी राय दी है.
BUY रेटिंग बरकरार, टारगेट प्राइस 1,950 रुपये
हेल्थकेयर इंश्योरेंस सेगमेंट के डिजिटल और एजेंसी नेटवर्क में मौजूदगी बढ़ी
रिटेल हेल्थ सेगमेंट में अगले 2-3 साल में ग्रोथ का अनुमान
कंपटीशन कम होने से मोटर-OD में मार्केट शेयर में बढ़ोतरी का अनुमान
FY24-27 के लिए 16% प्रीमियम CAGR का अनुमान
FY25-26 के लिए अर्निंग अनुमान में 2-4% की बढ़ोतरी
जून 26E EPS 25x पर
2,650 रुपये टारगेट प्राइस और REDUCE रेटिंग के साथ कवरेज शुरू
मौजूदा कैपेक्स साइकिल कंपनी सेगमेंट की डिमांड के लिए
तेजी से बढ़ रही वॉल्यूम ग्रोथ से सेक्टर वॉल्यूम ग्रोथ हो रही आउटपरफॉर्म
प्राइसिंग पावर में मजबूती से एडवांटेज और मार्जिन में सुधार के लिए जरूरी फैक्टर
ROE/ROCE पर दबाव से स्टॉक रीरेटिंग को रोका गया
खपत में कमी से डाउनसाइड रिस्क
कैपिसिटी बढ़ाने की योग्यता और इनोवेशन से अपसाइड रिस्क का अनुमान
1,535 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार
नए मार्केट में आने से प्री-सेल्स ग्रोथ मोमेंटम बरकरार
रेंटल पोर्टफोलियो: मुंबई एसेट में तेजी
FY26 से कंपनी पॉजिटिव FCF जेनरेट कर सकती है
ADIA और कोटक AIF के बीच प्लेटफॉर्म डील से कैश फ्लो का दबाव घटेगा
हॉस्पिटैलिटी पोर्टफोलियो के मोनेटाइजेशन से वैल्यू अनलॉकिंग
टारगेट प्राइस $89 के साथ BUY रेटिंग बरकरार
YTD आधार पर शेयर में ~50% का उछाल
एयर और होटल सेगमेंट में ट्रेवल सेंटिमेंट में बढ़त
क्षेत्रीय पर्यटन को प्रोमोट करने पर सरकार का फोकस
घरेलू/इंटरनेशनल ट्रैवल के लिए सप्लाई-साइड डायनेमिक्स अनुकूल
शॉर्ट/मीडियम टर्म में A&P खर्च पर GBV का ~5% खर्च जारी रहने का अनुमान
GBV में 20% ग्रोथ पर FY24-26E EBIT CAGR 46% का अनुमान
EV/Adj EBIT 36x पर
16% अपसाइड और टारगेट प्राइस 80 के साथ BUY रेटिंग बरकरार
एमके ने मैनेजमेंट से मुलाकात की और पुणे प्लांट विजिट किया
कंपनी की EVs के साथ SUV-फोकस्ड OEMs पर शानदार परफॉर्मेंस
कंपनी पुणे स्थित प्लांट में ही नई फैसिलिटी सेटअप कर रही है
बढ़ता लोकलाइजेशन, स्केल बेनेफिट से मुनाफे में बढ़ोतरी
TTMT पैसेंजर व्हीकल और M&M के 3 E-SUVs के ऑर्डर मिलने से आउटपरफॉर्मेंस
पैसेंजर व्हीकल्स पर प्रॉक्सी प्ले, EV-शिफ्ट को सबसे ज्यादा फायदा