ADVERTISEMENT

RIL, श्रीराम फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, मेट्रो ब्रैंड्स, बाटा पर ब्रोकरेजेज की खरीद की सलाह, जानें क्या हैं उनके तर्क

रिलायंस के लिए टारगेट प्राइस को UBS ने बढ़ाकर 3,400 रुपये कर दिया है.
NDTV Profit हिंदीमंगलम मिश्र
NDTV Profit हिंदी01:58 PM IST, 22 Mar 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) पर तमाम ब्रोकरेज फर्म ने अपनी राय रखी है. जहां रिलायंस के लिए टारगेट प्राइस को UBS ने बढ़ाकर 3,400 रुपये कर दिया है, वहीं, अदाणी एंटरप्राइजेज के भी टारगेट प्राइस को 20% अपसाइड के साथ बढ़ाकर 3,800 रुपये कर दिया गया है.

देखें, तमाम ब्रोकरेज ने कंपनियों और सेक्टर पर क्या दी है राय और क्या रखा है टारगेट प्राइस.

रिलायंस इंडस्ट्रीज पर UBS की राय

  • टारगेट प्राइस 3,000 रुपये से बढ़ाकर 3,400 रुपये के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • कंज्यूमर बिजनेस में अर्निंग में सुधार

  • रिलायंस जियो - टैरिफ बढ़ाना और मजबूत सब्सक्रिप्शन एडिशन

  • सब्सक्रिप्शन बढ़ने से रिलायंस डिजिटल में FY24-26E के लिए EBITDA में 20% CAGR की बढ़ोतरी

  • शॉर्ट टर्म में रिलायंस रिटेल में डिमांड बढ़ने का अनुमान

  • FY25 और FY26 के लिए रेवेन्यू/EBITDA अनुमान में 1%/4% और 1%/6% की बढ़ोतरी का अनुमान

  • FY24 के आगे भी कैपेक्स इंटेंसिटी में गिरावट का अनुमान

  • अगले 2 साल के लिए डेट ~$10 बिलियन तक आने का अनुमान

अदाणी एंटरप्राइजेज पर जेफरीज की राय

  • 3,800 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • मैनेजमेंट ने GH2 इकोसिस्टम में चरणबद्ध रोलआउट को रेखांकित किया, जो सबसे बड़े कैपेक्स और मुनाफे वाला वेंचर है

  • ट्रैफिक, नॉन-एयरो ट्रेंड्स में ग्रोथ से एयरपोर्ट बिजनेस को होगा फायदा

  • दिसंबर-24/मार्च-25 के बीच NMIAL एयरपोर्ट कमीशन करेगा

  • मार्च/अप्रैल-24 में कॉपर फैसिलिटी की कमीशनिंग होगी

  • मैनेजमेंट ने अमेरिका के न्याय विभाग (DoJ) की जांच से जुड़े किसी नोटिस मिलने की खबर को खारिज किया

श्रीराम फाइनेंस पर जेफरीज की राय

  • 2,750 रुपये टारगेट प्राइस के साथ टॉप पिक

  • ग्रोथ को बरकरार रखने के लिए नए प्रोडक्ट का बने रहना जरूरी

  • मार्जिन सीमित रहने का अनुमान

  • FY24-26E के लिए ऑपरेशन एक्सपेंडिचर आसान होने का अनुमान

  • एसेट क्वालिटी और क्रेडिट कॉस्ट स्थिर रहने का अनुमान

  • हाउसिंग सब्सिडियरी की वैल्यू अनलॉक होगी

  • FY25E PBV 1.6x, 5 साल के औसत के साथ लाइन पर

इंडसइंड बैंक पर ISEC की राय

  • 2,000 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • ग्रोथ, NIM और एसेट क्वालिटी अनुकूल

  • कंपटीटर्स के मुकाबले रिटेल डिपॉजिट ग्रोथ बेहतर

  • सबसे ज्यादा NII/PPOP ग्रोथ और RoA एक्सपेंशन से री-रेटिंग का अनुमान

  • 1.6% के 5 साल के औसत के मुकाबले FY25-26E के लिए RoA ~1.9% का अनुमान

  • FY25/26E के लिए ~1.7/1.4x का आकर्षक वैल्यूएशन

  • बड़ा रिस्क: मौजूदा MD & CEO के रिन्यूअल में 3 साल से कम का समय

एक्सेंचर पर निर्मल बंग की राय

  • FY24 (YE अगस्त) के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को 2-5% से घटाकर 1-3% किया

  • इनऑर्गेनिक ग्रोथ कंपोनेंट 2% से बढ़कर 3%, ऑर्गेनिक रेवेन्यू में 1% की गिरावट

  • कस्टमर्स मैक्रो को लेकर चिंतित

  • ग्लोबल कंपटीटर्स 2023 के मुकाबले 2024 में सुस्त ग्रोथ का अनुमान जता रहे

  • FY25 के लिए इंफोसिस और HCL टेक की ओर से जताया गया 4-7% का रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस पर रिस्क

  • IT सर्विसेज सेक्टर के लिए 'UNDERWEIGHT'

  • इंडस्ट्री वैल्यूएशन बेंचमार्क पर TCS बरकरार

IT पर CLSA की राय

  • भारतीय IT सेक्टर पर चिंता बरकरार

  • मैक्रो माहौल में सीमित ग्रोथ

  • अप्रैल 2024 से भारतीय IT कंपनियों के कंजर्वेटिव गाइडेंस का अनुमान

  • वैल्यूएशन कई मोर्चों पर फैला हुआ होने का अनुमान

मेट्रो ब्रैंड्स, बाटा इंडिया पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • मैट्रो ब्रैंड्स के लिए 1,450 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग के साथ कवरेज शुरू

  • बाटा इंडिया के लिए 1,470 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग के साथ कवरेज शुरू

  • मल्टीब्रैंड फुटवियर रिटेलर्स अपनी सबसे अच्छी स्थिति में

  • स्पोर्ट्स और एथलीजर कैटेगरी में बहुदशकीय ग्रोथ का अवसर

  • मैट्रोब्रैंड्स:

  • कंपनी के स्पोर्ट्स और एथलीजर कैटेगरी में लीवरेज का अनुमान

  • FY25 में कंपनी फिला (Fila) का स्केल अप शुरू करेगी

  • मैट्रोब्रैंड्स की बेहतर पोजीशन का अनुमान

इंडिया इक्विटी स्ट्रैटेजी पर बैंक ऑफ अमेरिका की राय

  • पावर में कमी की चिंता बड़ी लेकिन सेक्टर पर फिलहाल UNDERWEIGHT रेटिंग

  • ग्रिड पावर डिमांड ग्रोथ CAGR के चलते 100 bps का रिस्क

  • ऐतिहासिक पावर प्रोजेक्ट्स ने अपना एग्जीक्यूशन प्लान 30-48 महीने तक मिस किया

  • वैल्यूएशन आधारित रैली, कंसेंसस ने FY24/26 अनुमान को कट/मैंटेन किया

  • बड़े कैपेक्स साइकिल पर बुलिश- 10 साल के अपसाइकिल में तीसरे साल पर

  • पावर यूटिलिटी के मुकाबले इंडस्ट्रियल्स, फाइनेंशियल्स पर प्रिफरेंस

  • टाटा पावर को BUY से बदलकर UNDERPERFORM पर रेटिंग

  • NTPC, पावरग्रिड, NHPC, BHEL पर UNDERPERFORM रेटिंग बरकरार

  • L&T, हैवल्स, ABB, सीमेंस, BEL में डायरेक्ट कैपेक्स साइकिल पर प्रिफरेंस

  • इनडायरेक्ट प्ले पर अल्ट्राटेक, ICICI बैंक, यूनियन बैंक, कैनरा बैंक, इंडसइंड बैंक पर प्रिफरेंस

स्पेशलिटी केमिकल्स पर कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की राय

  • क्रॉप और केमिकल डैशबोर्ड: एक्सपोर्ट में बड़ा उछाल

  • फरवरी में ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक केमिकल में भारत का एक्सपोर्ट 23% MoM/33% YoY बढ़ा

  • इंपोर्ट 9% MoM बढ़ा लेकिन 12% YoY घटा

  • इंपोर्ट में सॉफ्टनेस से कमजोर घरेलू डिमांड का अंदेशा

  • ग्लोबल कंपनियों की कमेंट्री से डिमांड रिकवरी का अनुमान नहीं

  • चीनी ओवरकैपिसिटी का ओवरहैंग

  • बीते कुछ महीने में फार्म इकोनॉमिक्स कमजोर हुई, एग्रोकेमिकल डिमांड के लिए चिंता

  • अगली 1 या 2 तिमाही में सुस्त प्रदर्शन का अनुमान

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT