ADVERTISEMENT

Brokerage View: बजाज ऑटो और इंफोसिस पर ब्रोकरेज ने क्या दी राय, कितना रखा टारगेट प्राइस?

बजाज ऑटो पर सिटी ने 6,500 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी01:05 PM IST, 19 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

इंफोसिस के तिमाही नतीजों के बाद तमाम ब्रोकरेज ने अपनी राय दी है. सिटी ने जहां 1,550 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, वहीं, जेफरीज ने 1,630 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. CLSA ने 1,553 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है.

ठीक इसी तरह बजाज ऑटो पर सिटी ने 6,500 रुपये और मोतीलाल ओसवाल ने 8,360 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है.

जानते हैं, बजाज ऑटो, इंफोसिस, HDFC लाइफ और एंजल वन जैसी कंपनियों पर तमाम ब्रोकरेज की राय.

इंफोसिस पर सिटी की राय

  • 8.7% अपसाइड और 1,550 रुपये टारगेट प्राइस के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • सेक्टर के लिए TCV और ग्रोथ सीमित

  • 1,350 लेवल के करीब टूटने पर खरीदने की सलाह

  • ऑर्डर मिलने के चलते इंफोसिस 1QFY25 बेहतर होने का अनुमान

इंफोसिस पर जेफरीज की राय

  • 14% अपसाइड और 1,630 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • स्कोप में मोलभाव/कमी के चलते रेवेन्यू अनुमान से कम

  • FY24-27 के लिए डील जीतने में मजबूती

  • BFSI डील में स्कोप घटने से रेवेन्यू अनुमान से कम

  • इंफोसिस FY25 गाइडेंस पूरा करने योग्य

  • FY27 के लिए मार्जिन 21.1% होने का अनुमान

इंफोसिस पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • 16% अपसाइड और 1,650 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • डील जीतने से विजिबिलिटी में सुधार और FY26 ग्रोथ के लिए मजबूत ग्रोथ का अनुमान

  • डिमांड में बदलाव नहीं होने के बावजूद बड़ी डील जीतने की पाइपलाइन पर मैनेजमेंट की नजर

  • FY25 USD CC रेवेन्यू ग्रोथ 2.5% YoY पर

  • FY25 के लिए EBIT मार्जिन 40 bps YoY बढ़कर 21.1% का अनुमान

  • कमजोर Q4, सामान्य FY25 रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस के चलते FY25/26 EPS अनुमान में 5-6% की गिरावट

  • IT में खर्च बढ़ाने से मीडियम टर्म में इंफोसिस को होगा फायदा

इंफोसिस पर CLSA की राय

  • 8.6% अपसाइड और 1,553 रुपये टारगेट प्राइस के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • खर्च के चलते FY25 के लिए CC ग्रोथ गाइडेंस 4-6% के अनुमान के मुकाबले 1-3% पर

  • अमेरिकी चुनाव और ब्याज दरों में कटौती के चलते FY26 में रिकवरी का अनुमान

  • करेक्शन पूरा होने का अनुमान

  • BFSI और टेलीकॉम में रिकवरी का अनुमान

  • 2 बड़ी डील जीतने से 1HFY25 में मजबूती का अनुमान

HDFC लाइफ पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • 23% अपसाइड और 745 रुपये टारगेट प्राइस के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • प्रोडक्ट मिक्स के चलते VNB मार्जिन अनुमान से कम

  • FY25 गाइडेंस बेहतर लेकिन बीते कई साल के मुकाबले कम

  • FY25/26 के लिए VNB अनुमान में 7%/8% की कटौती

  • F25-26 के लिए 16% APE और 17% VNB ग्रोथ का अनुमान

  • शॉर्ट टर्म के लिए शेयर की सपाट परफॉर्मेंस का अनुमान

  • 1 साल के लिए HDFC लाइफ में अपसाइड

एंजल वन पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • 50% अपसाइड और 4,200 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • ऑर्डर में तेजी के चलते Q4 रिजल्ट शानदार

  • FY25/FY26 EPS अनुमान में 6%/8% की बढ़ोतरी

  • IPL से जुड़े खर्च के चलते EBITDA मार्जिन अनुमान में कटौती

  • IPL में 5 साल के लिए स्पॉन्सरशिप से टियर III, टियर IV शहरों में बढ़ेगी पहुंच

  • लोन डिस्ट्रिब्यूशन, फिक्स्ड इनकम प्रोडक्ट डिस्ट्रिब्यूशन से शॉर्ट टर्म में बढ़ोतरी का अनुमान

  • AMC और वेल्थ मैनेजमेंट से लॉन्ग टर्म में रेवेन्यू कंट्रीब्यूशन में बढ़ोतरी का अनुमान

बजाज ऑटो पर सिटी की राय

  • टारगेट प्राइस 6,500 रुपये के साथ SELL रेटिंग बरकरार

  • अनुमान से बेहतर रियलाइजेशन के चलते रिजल्ट अनुमान से बेहतर

  • FY24 के मुकाबले FY25 में 3-व्हीलर डिमांड मॉडरेट होने का अनुमान

  • नए लॉन्च के चलते 125cc+ के लिए MS में तेजी पर फोकस

  • बेहतर इंडस्ट्री डिमांड के चलते बेहतर ASP और मार्जिन के साथ अर्निंग अनुमान में बढ़ोतरी

बजाज ऑटो पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • 7% डाउनसाइड और 8,360 रुपये टारगेट प्राइस के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • FY25 के लिए 2-व्हीलर घरेलू वॉल्यूम में 7-8% की बढ़ोतरी का अनुमान

  • हेल्दी लॉन्च पाइपलाइन के चलते घरेलू मोटरसाइकिल सेगमेंट में आउटपरफॉर्म करने का अनुमान

  • भूराजनीतिक उथल-पुथल के चलते एक्सपोर्ट आउटलुक में अनिश्चितता का माहौल

  • 3-व्हीलर ICE डिमांड सामान्य होने का अनुमान

  • FY25/26 अनुमान बरकरार

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT