ADVERTISEMENT

Brokerage View: अदाणी ग्रीन और अंबुजा सीमेंट्स पर क्या है ब्रोकरेज की राय, जोमैटो और पेटीएम का टारगेट प्राइस कितना बढ़ाया?

ब्रोकरेज फर्म्स ने अदाणी ग्रीन एनर्जी, जोमैटो (Zomato) और पेटीएम पर भी अपनी राय दी है और टारगेट प्राइस (Target Price) बताया है.
NDTV Profit हिंदीराघव वाधवा
NDTV Profit हिंदी01:03 PM IST, 23 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मॉर्गन स्टैनली ने अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) को OVERWEIGHT रेटिंग दी है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह अदाणी ग्रीन एनर्जी, जोमैटो (Zomato) और पेटीएम पर भी अपनी राय दी है और टारगेट प्राइस (Target Price) बताया है.

अदाणी ग्रीन एनर्जी पर इन्वेस्टेक की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,515 रुपये

  • 47% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कम टैक्स खर्च की वजह से प्रॉफिट में 41% बढ़ोतरी

  • कैपेसिटी बढ़ने की वजह से Q2FY25 सेल्स में इजाफा

अंबुजा सीमेंट्स पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 775 रुपये

  • 38% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • ओरिएंट सीमेंट में हिस्सेदारी का अधिग्रहण 3-4 महीने में पूरा होने की उम्मीद

  • न्यूजफ्लो कंपनी और इंडस्ट्री के लिए पॉजिटिव

जोमैटो पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 325 रुपये किया

  • 27% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • ब्लिंकिट ज्यादा तेजी से डार्क स्टोर्स की संख्या में बढ़ोतरी करेगी

  • FY25E/26E/27E EBITDA में 16.6%/15.3%/4.7% की कटौती

पेटीएम पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 750 रुपये

  • 10% अपसाइड के साथ ADD रेटिंग

  • कंपनी को नए UPI यूजर्स जोड़ने के लिए मंजूरी मिली

  • इससे घटते यूजर बेस में दोबारा तेजी लाने का रास्ता खुला

जोमैटो पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 310 रुपये

  • 21% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25-27E EPS में 17-26% की कटौती

  • अलग-अलग सेगमेंट्स में मजबूत ग्रोथ

पेटीएम पर बर्नस्टीन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 600 रुपये

  • 12% डाउनसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • कंपनी के लिए बहुत सकारात्मक खबर

  • मंथली यूजर्स की संख्या में गिरावट को रोकने में मिलेगी मदद

जोमैटो पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 330 रुपये

  • 28% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25/FY26/FY27 में PAT मार्जिन 4.7%/8.6%/12.9% रहना चाहिए

  • मैच्योर डार्क स्टोर्स पहले से ही कंट्रीब्यूशन मार्जिन पॉजिटिव

बजाज फाइनेंस पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 9,000 रुपये

  • 35% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • PAT अनुमान से बेहतर

  • FY25 और FY26E के लिए EPS में 1% की कटौती

परसिस्टेंट सिस्टम्स पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 4,220 रुपये किया

  • 18.5% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • Q2 रेवेन्यू अनुमान से बेहतर

  • मार्जिन अनुमान के मुताबिक

बजाज फाइनेंस पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 8,150 रुपये

  • 23% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कुछ सेगमेंट्स में सतर्क रवैया

  • FY25 के लिए क्रेडिट कॉस्ट गाइडेंस बढ़ाया

वरुण बेवरेजेज पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 674 रुपये

  • 13% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • मैनेजमेंट भारत और अफ्रीका में अवसरों को लेकर आशावादी

  • मैनेजमेंट के मुताबिक कंपनी ने भारत में 3% से ज्यादा का मार्केट शेयर जोड़ा

अंबुजा सीमेंट्स पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 760 रुपये

  • 35% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कंपनी की दक्षिण में स्थिति और मजबूत हुई

  • कंपनी 140 MT कैपेसिटी टारगेट की ओर तेजी के साथ बढ़ रही है

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT