ADVERTISEMENT

Brokerage View: BEL, HPCL और NTPC पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म्स ने HPCL, NTPC और ACC पर अपनी राय दी है.
NDTV Profit हिंदीराघव वाधवा
NDTV Profit हिंदी01:25 PM IST, 30 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

UBS ने BEL को डाउनग्रेड किया है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह HPCL, NTPC और ACC पर अपनी राय दी है.

HPCL पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 420 रुपये

  • 9.9% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q1 EBITDA 1,600 करोड़ रुपये रहा, 2,500 करोड़ रुपये का अनुमान था

  • FY25/26 EBITDA अनुमान में -17%/-5% का बदलाव

NTPC पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 467 रुपये

  • 18.4% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कंपनी इलेक्ट्रिक यूटिलिटीज में टॉप पिक बरकरार

  • कंपनी FY25/FY26/FY27 में 3GW/5GW/8GW कैपेसिटी जोड़ेगी

ACC पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,000 रुपये

  • 14.9% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q1 EBITDA ब्रोकरेजेज के अनुमानों से 2% कम

  • FY25/26/27 EBITDA अनुमान में 22%/4%/2% की कटौती

पावर ग्रिड कॉर्प पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 236 रुपये

  • 31% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • स्टैंडअलोन प्रॉफिट 2% YoY घटा, बेस तिमाही में ज्यादा डिविडेंड इनकम वजह

  • मजबूत कैपेक्स गाइडेंस के बावजूद FY24-26 में सिर्फ 6% EPS CAGR की उम्मीद

अल्ट्राटेक सीमेंट पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 11,800 रुपये

  • 0.8% डाउनसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • इंडिया सीमेंट्स के अधिग्रहण से सीमेंट कंपनी की दक्षिण भारत में स्थिति मजबूत होगी

  • अधिग्रहण से FY26 के आखिर तक कैपेसिटी बढ़कर 200 MT पर पहुंच जाएगी

BEL पर UBS की राय

  • शेयर को डाउनग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 340 रुपये

  • 5.9% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • पिछले एक साल में शेयर में 145% की तेजी, 70% ज्यादा ऑर्डर मिलना वजह

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT