ADVERTISEMENT

Brokerage View: भारती एयरटेल, JK सीमेंट और सीमेंस पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?

नुवामा ने देवयानी इंटरनेशनल के लिए टारगेट प्राइस घटाकर 212 रुपये किया. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह सीमेंस, भारती एयरटेल और कोलगेट पामोलिव पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.
NDTV Profit हिंदीराघव वाधवा
NDTV Profit हिंदी12:45 PM IST, 15 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

JK सीमेंट (JK Cement) पर सिटी ने SELL रेटिंग के साथ 3550 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. वहीं, नुवामा ने देवयानी इंटरनेशनल के लिए टारगेट प्राइस घटाकर 212 रुपये किया. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह सीमेंस, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और कोलगेट पामोलिव पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

JK सीमेंट पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 3550 रुपये किया

  • 9% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • Q3 के बाद कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद

  • करीबी अवधि में डिमांड में सुस्ती आएगी

  • मैनेजमेंट को FY25 में 10% से ज्यादा वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद

  • हाल ही में सीमेंट की कीमतों के ट्रेंड को देखते हुए FY25-26 EBITDA में 5-10% की कटौती

देवयानी इंटरनेशनल पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 212 रुपये किया

  • 35% डाउनसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q4 में कोर बिजनेस के लिए नेगेटिव सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ

  • KFC ब्रैंड मार्जिन स्थिर, पिज्जा हट के मार्जिन में गिरावट

  • कमजोर डिमांड की वजह से FY26 अर्निंग्स में 6% की कटौती

देवयानी इंटरनेशनल पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 160 रुपये

  • 1% अपसाइड के साथ Reduce रेटिंग

  • KFC के लिए -7% और PH के लिए -14% नेगेटिव SSSG

  • PH की कम वैल्यू

सीमेंस पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 7700 रुपये किया

  • 15% अपसाइड के साथ Buy रेटिंग

  • EBITDA मार्जिन में 250 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी

  • ऑर्डर इनफ्लो में 9% गिरावट

  • FY24E/25E/26E EPS में 8%/21%/29% का इजाफा

कोलगेट पामोलिव पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2910 रुपये

  • 3% अपसाइड के साथ Buy रेटिंग

  • Q4 नतीजे अनुमान से ज्यादा

  • 10% की मजबूत घरेलू ग्रोथ

  • टूथपेस्ट का ग्रोथ में बड़ा योगदान

  • ग्रामीण बाजार की डिमांड में रिकवरी के सकारात्मक संकेत

  • ग्रॉस मार्जिन में 244 बेसिस पॉइंट्स YoY की बढ़ोतरी

भारती एयरटेल पर CLSA की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,540 रुपये किया

  • 19.7% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • 4QFY24 रेवेन्यू अनुमान से बेहतर

  • अफ्रीकी बिजनेस में करेंसी डिवैल्यूएशन से झटका

  • ARPU में 8% YoY की बढ़ोतरी

  • FY25/26 रेवेन्यू /EBITDA अनुमान में 1%/3% की बढ़ोतरी

भारती एयरटेल पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,590 रुपये किया

  • 23.5% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • सब्सक्राइबर्स में मजबूत बढ़ोतरी

  • ज्यादा मोबाइल ARPU ने हैरान किया

  • अफ्रीका में उम्मीद से कम मार्जिन

  • रेवेन्यू/ EBITDA में 5% तक बढ़ोतरी

  • FY24-27 के दौरान रेवेन्यू/ EBITDA में 15/16% CAGR की उम्मीद

सीमेंस पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 8,000 रुपये किया

  • 21% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • पिछले 7 साल के मुकाबले 50% ज्यादा कैपेक्स

  • स्मार्ट इंफ्रा बिजनेस के लिए 333 करोड़ रुपये के अतिरिक्त कैपेक्स का ऐलान

  • ट्रेन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए 186 करोड़ रुपये का कैपेक्स

  • पिछले 12 महीने में 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का ट्रांसमिशन ऑर्डर, CY22 में 10,000 करोड़ रुपये था

  • चुनाव के बाद बड़े ऑर्डर्स में होगा इजाफा

श्री सीमेंट पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 29,500 रुपये

  • 13% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • Q4 EBITDA अनुमान से 17% ज्यादा

  • 2800 करोड़ रुपये का FY24 कैपेक्स

  • FY25 में 12MTPA कैपेसिटी को कमीशन करेगी

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT