JK सीमेंट (JK Cement) पर सिटी ने SELL रेटिंग के साथ 3550 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. वहीं, नुवामा ने देवयानी इंटरनेशनल के लिए टारगेट प्राइस घटाकर 212 रुपये किया. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह सीमेंस, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और कोलगेट पामोलिव पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 3550 रुपये किया
9% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग
Q3 के बाद कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद
करीबी अवधि में डिमांड में सुस्ती आएगी
मैनेजमेंट को FY25 में 10% से ज्यादा वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद
हाल ही में सीमेंट की कीमतों के ट्रेंड को देखते हुए FY25-26 EBITDA में 5-10% की कटौती
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 212 रुपये किया
35% डाउनसाइड के साथ BUY रेटिंग
Q4 में कोर बिजनेस के लिए नेगेटिव सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ
KFC ब्रैंड मार्जिन स्थिर, पिज्जा हट के मार्जिन में गिरावट
कमजोर डिमांड की वजह से FY26 अर्निंग्स में 6% की कटौती
शेयर का टारगेट प्राइस 160 रुपये
1% अपसाइड के साथ Reduce रेटिंग
KFC के लिए -7% और PH के लिए -14% नेगेटिव SSSG
PH की कम वैल्यू
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 7700 रुपये किया
15% अपसाइड के साथ Buy रेटिंग
EBITDA मार्जिन में 250 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी
ऑर्डर इनफ्लो में 9% गिरावट
FY24E/25E/26E EPS में 8%/21%/29% का इजाफा
शेयर का टारगेट प्राइस 2910 रुपये
3% अपसाइड के साथ Buy रेटिंग
Q4 नतीजे अनुमान से ज्यादा
10% की मजबूत घरेलू ग्रोथ
टूथपेस्ट का ग्रोथ में बड़ा योगदान
ग्रामीण बाजार की डिमांड में रिकवरी के सकारात्मक संकेत
ग्रॉस मार्जिन में 244 बेसिस पॉइंट्स YoY की बढ़ोतरी
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,540 रुपये किया
19.7% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
4QFY24 रेवेन्यू अनुमान से बेहतर
अफ्रीकी बिजनेस में करेंसी डिवैल्यूएशन से झटका
ARPU में 8% YoY की बढ़ोतरी
FY25/26 रेवेन्यू /EBITDA अनुमान में 1%/3% की बढ़ोतरी
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,590 रुपये किया
23.5% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
सब्सक्राइबर्स में मजबूत बढ़ोतरी
ज्यादा मोबाइल ARPU ने हैरान किया
अफ्रीका में उम्मीद से कम मार्जिन
रेवेन्यू/ EBITDA में 5% तक बढ़ोतरी
FY24-27 के दौरान रेवेन्यू/ EBITDA में 15/16% CAGR की उम्मीद
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 8,000 रुपये किया
21% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
पिछले 7 साल के मुकाबले 50% ज्यादा कैपेक्स
स्मार्ट इंफ्रा बिजनेस के लिए 333 करोड़ रुपये के अतिरिक्त कैपेक्स का ऐलान
ट्रेन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए 186 करोड़ रुपये का कैपेक्स
पिछले 12 महीने में 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का ट्रांसमिशन ऑर्डर, CY22 में 10,000 करोड़ रुपये था
चुनाव के बाद बड़े ऑर्डर्स में होगा इजाफा
शेयर का टारगेट प्राइस 29,500 रुपये
13% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग
Q4 EBITDA अनुमान से 17% ज्यादा
2800 करोड़ रुपये का FY24 कैपेक्स
FY25 में 12MTPA कैपेसिटी को कमीशन करेगी