ADVERTISEMENT

Brokerage View: डॉ रेड्डीज, टाइटन और बर्जर पेंट्स पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म्स ने टाइटन (TItan), बर्जर पेंट्स और PB फिनटेक पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी12:58 PM IST, 06 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज पर सिटी ने SELL रेटिंग के साथ 1,110 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह टाइटन (TItan), बर्जर पेंट्स और PB फिनटेक पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,110 रुपये

  • 13.1% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • हाल के सालों में R&D पाइपलाइन से कोई बड़ा प्रोजेक्ट लॉन्च नहीं

  • अहम प्रोडक्ट्स के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ी

डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,215 रुपये

  • 4.7% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • FY27E अर्निंग्स में गिरावट का अनुमान

  • Q3FY25 से NRT का अधिग्रहण योगदान देगा

भारतीय बैकों पर जेफरीज की राय

  • बैंकों के लिए अच्छे संकेत

  • दरों में कटौती का अर्निंग्स पर असर छोटी अवधि के लिए रह सकता है

  • फंड्स की बढ़ती लागत का दबाव कम हो रहा है

  • लिक्विडिटी कवरेज नियमों में बदलाव का असर सीमित हो सकता है

टाइटन पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 3,600 रुपये किया

  • 11% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • करीबी अवधि का ग्रोथ आउटलुक मजबूत

  • FY25E-27E EPS अनुमान में 4-6% की कटौती

टाइटन पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,650 रुपये

  • 12.9% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मार्जिन गाइडेंस में कटौती

  • ग्रोथ आउटलुक मजबूत

टाइटन पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,400 रुपये

  • 4% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • EPS में 3-7% की कटौती

  • ज्वेलरी में प्रतिस्पर्धा बढ़ी

बर्जर पेंट्स पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 500 रुपये

  • REDUCE रेटिंग

  • FY25F/26F EPS में 3%/1% की कटौती

  • FY25-27F के दौरान 12% EPS CAGR का अनुमान

PB फिनटेक पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,375 रुपये

  • 16% डाउनसाइड के साथ EQUAL WEIGHT रेटिंग

  • मजबूत रेवेन्यू का मोमेंटम जारी

  • रेवेन्यू अनुमान से बेहतर

बैंकों पर सिटी की राय

  • कुछ बैंकों ने निराश किया

  • क्रेडिट लागत सिटी के अनुमान से 10% ज्यादा रही

  • ट्रेजरी गेन्स उम्मीद से बेहतर रहे

  • ICICI बैंक, HDFC बैंक और फेडरल बैंक को प्राथमिकता

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT