ADVERTISEMENT

Brokerage View: अंबुजा सीमेंट्स, कोल इंडिया और इंफोसिस पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म्स ने अंबुजा सीमेंट्स, कोल इंडिया और इंफोसिस पर अपनी राय दी है.
NDTV Profit हिंदीराघव वाधवा
NDTV Profit हिंदी01:34 PM IST, 01 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

नुवामा ने GAIL (इंडिया) को डाउनग्रेड किया. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह अंबुजा सीमेंट्स, कोल इंडिया और इंफोसिस पर अपनी राय दी है.

GAIL (इंडिया) पर नुवामा की राय

  • शेयर को डाउनग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 213 रुपये किया

  • 11.6% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • Q1 EBITDA में 27% QoQ की बढ़ोतरी, ब्रोकरेज के अनुमान से 11% ज्यादा

अंबुजा सीमेंट्स पर नुवामा की राय

  • शेयर को डाउनग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 722 रुपये किया

  • 6% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • Q1FY25 EBITDA में 23% YoY की गिरावट, अनुमान से 14% कम

कोल इंडिया पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 540 रुपये किया

  • 3.3% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • Q1 EBITDA अनुमान से 3% ज्यादा

  • ई-ऑक्शन कोयला वॉल्यूम का 12% रहा, 4Q में 11% था

इंफोसिस पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,850 रुपये

  • 1.1% डाउनसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • IGST में 32,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी का आरोप

  • कंपनी ने प्रेस रिलीज में कहा कि वो GST नियमों का पालन करती है

जी एंटरटेनमेंट पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 137 रुपये

  • 6.8% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • सब्सक्रिप्शन में मजबूत ग्रोथ से रेवेन्यू बढ़ा

  • ऐड रेवेन्यू में बढ़ोतरी और इससे जी को फायदे के स्तर पर रखेंगे नजर

मारुति सुजुकी पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 12,000 रुपये किया

  • 8% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • Q1 मजबूत रहा, मार्जिन अनुमान से ज्यादा

  • FY25E/26E EPS में 4% का अपग्रेड

मारुति सुजुकी पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 15,500 रुपये किया

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • 1QFY25 नतीजे अनुमान से बेहतर

  • मारुति सेक्टर में टॉप पिक बरकरार

गोदरेज प्रॉपर्टीज पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,416 रुपये

  • 6.1% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • अब तक की सबसे अच्छी Q1 प्री-सेल्स

  • न्यू प्रोजेक्ट एडिशन गाइडेंस को बरकरार रखा

M&M पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3,340 रुपये किया

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • ट्रैक्टर सेगमेंट के लिए पॉजिटिव आउटलुक

  • इंडस्ट्री के लिए 5% YoY की ग्रोथ गाइडेंस

M&M पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,000 रुपये

  • 3% अपसाइड के साथ ADD रेटिंग

  • रेवेन्यू अनुमान से कम

  • 5% ट्रैक्टर इंडस्ट्री ग्रोथ की उम्मीद, अपसाइड रिस्क

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT