ADVERTISEMENT

Brokerage View: HDFC बैंक, ABB इंडिया और L&T पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म्स ने ABB इंडिया, L&T और भारतीय सीमेंट इंडस्ट्री पर अपनी राय दी है.
NDTV Profit हिंदीराघव वाधवा
NDTV Profit हिंदी12:59 PM IST, 05 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

HDFC बैंक पर मॉर्गन स्टैनली ने OVERWEIGHT रेटिंग के साथ 1900 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह ABB इंडिया, L&T और भारतीय सीमेंट इंडस्ट्री पर अपनी राय दी है.

इंडिया सीमेंट प्राइसेज पर नोमुरा की राय

  • पैन इंडिया एवरेज ट्रेड प्राइसेज जुलाई में 345 रुपये/ बैग पर फ्लैट बरकरार

  • जून में ट्रेड प्राइसेज में गिरावट, मध्य/ पश्चिमी क्षेत्रों में घटकर 15/10 रुपये/ बैग पर पहुंचा

  • पूर्वी क्षेत्र एकमात्र क्षेत्र जहां 4 रुपये/ बैग MoM की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई

  • दक्षिणी क्षेत्र में डिमांड में रिकवरी का कोई संकेत नहीं

  • सेंट्रल सीमेंट डिमांड में कोई बढ़ोतरी नहीं, पानी की किल्लत वजह

HDFC बैंक पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1900 रुपये

  • 10% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • ग्रॉस लोन टू डिपॉजिट रेश्यो 104.5% पर रहा, पिछली तिमाही में 105.4% रहा था

  • Q4FY24 में होलसेल लोन्स में 5% QoQ की गिरावट

HDFC बैंक पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1880 रुपये

  • 9% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • लोन में 0.8% QoQ की गिरावट

  • LDR फ्लैट रहा (QoQ)

HDFC बैंक पर बर्नस्टीन की रायू

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2100 रुपये

  • 22% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • डिपॉजिट के लिए एक और कमजोर पहली तिमाही

  • कॉरपोरेट/ होलसेल लोन्स में भारी गिरावट

HDFC बैंक पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1660 रुपये

  • 6% डाउनसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • लोन्स एंड डिपॉजिट रेश्यो FY25 अनुमान से कम

  • अन्य प्राइवेट बैंकों के मुकाबले बड़ी आउटपरफॉर्मेंस नहीं दिखती

भारतीय सीमेंट इंडस्ट्री पर एमके की राय

  • टॉप पिक: अल्ट्राटेक और अंबुजा सीमेंट

  • कंपनियों के एवरेज EBITDA/t में 133 रुपये की गिरावट की उम्मीद (QoQ)

  • सीमेंट की कमजोर कीमतों की वजह से EBITDA/ टन में गिरावट

  • आम चुनाव, हीट वेव की वजह से Q1 में डिमांड में सुस्ती

  • Q1FY25 में कवरेज स्टॉक्स का Q1 वॉल्यूम 4% YoY बढ़ा

Q1FY25 में कैपिटल गुड्स पर मोतीलाल ओसवाल की राय

टॉप पिक: ABB, L&T और BHE

ABB इंडिया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 9,500 रुपये

  • 12% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स

  • शेयर का टारगेट प्राइस 360 रुपये

  • 18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

L&T

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,150 रुपये

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT