ADVERTISEMENT

Brokerage View: HDFC लाइफ, वोडाफोन आइडिया और अपोलो टायर्स पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म्स ने वोडाफोन आइडिया, HDFC AMC और अपोलो टायर्स पर अपनी राय दी है.
NDTV Profit हिंदीराघव वाधवा
NDTV Profit हिंदी01:02 PM IST, 16 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

नुवामा ने HDFC लाइफ का टारगेट प्राइस बढ़ाया है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह वोडाफोन आइडिया, HDFC AMC और अपोलो टायर्स पर अपनी राय दी है.

HDFC लाइफ पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 735 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • VNB मार्जिन सिटी के अनुमान से 70 बेसिस पॉइंट्स कम

  • उम्मीद के मुकाबले ज्यादा ULIP मिक्स का मार्जिन पर दबाव में योगदान

वोडाफोन आइडिया पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 23 रुपये

  • 38% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कंपनी के वरिष्ठ वकील ने दोबारा क्यूरेटिव पिटीशन की तुरंत लिस्टिंग की मांग की

  • अनुकूल नतीजा होने पर टारगेट प्राइस को 23 रुपये से बढ़ाकर 28 रुपये किया जा सकता है

HDFC AMC पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,910 रुपये, BUY रेटिंग

  • शानदार ऑपरेशनल परफॉर्मेंस

  • इक्विटी AUM मार्केट शेयर 80 बेसिस पॉइंट्स YoY बढ़कर 12.9% पर पहुंचा

  • FY25 और FY26 के लिए प्रॉफिट अनुमान में 2.4% और 0.7% की बढ़ोतरी

HDFC लाइफ पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 780 रुपये किया

  • मजबूत ULIP सेल्स से ग्रोथ में मदद, अनुमान से 1% कम

  • VNB अनुमान से 0.7% कम रहा

  • FY25E/26E VNB में (0.5)%/(2.5)% का बदलाव

अपोलो टायर्स पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 472 रुपये

  • 13% डाउनसाइड के साथ Equal Weight रेटिंग

  • MRF ने ब्लेंडेड बेसिस पर कीमतों में 2% का इजाफा किया

  • कीमतों में बढ़ोतरी से मार्जिन पर फोकस का संकेत

HDFC लाइफ पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 750 रुपये

  • 18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • APE अनुमान से 4% ज्यादा रहा

  • मैनेजमेंट को अगले चार साल में VNB को दोगुना करने को लेकर विश्वास

बजट पर JM फाइनेंशियल्स की राय

  • सरकार के वित्तीय घाटे और कैपेक्स के बीच संतुलन बनाकर रखने की उम्मीद

  • इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे, डिफेंस, रिन्युएबल/ क्लीन एनर्जी पर मौजूदा कैपेक्स एजेंडा जारी रहेगा

  • विकसित भारत मुख्य थीम रहेगी

  • ग्रामीण अर्थव्यवस्था के रिवाइवल से जुड़े कदमों पर फोकस

  • बजट पिक्स: महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, RIL, पावर ग्रिड, NTPC, संघवी मूवर्स, भारत फोर्ज, L&T, DLF, अंबुजा सीमेंट, PFC, IRCON

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT