ADVERTISEMENT

Brokerage View: इंद्रप्रस्थ गैस, जोमैटो और ICICI लोम्बार्ड पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म्स ने जोमैटो, ICICI लोम्बार्ड और IT सेक्टर पर अपनी राय दी है.
NDTV Profit हिंदीराघव वाधवा
NDTV Profit हिंदी11:18 AM IST, 02 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

इंद्रप्रस्थ गैस पर सिटी ने BUY रेटिंग के साथ 610 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह जोमैटो, ICICI लोम्बार्ड और IT सेक्टर पर अपनी राय दी है.

जून ऑटो सेल पर सिटी की राय

  • ओवरऑल स्थिर वॉल्यूम ग्रोथ, ट्रक को लेकर ट्रेंड कमजोर

  • UVs, ट्रैक्टर और बस में अच्छी वॉल्यूम ग्रोथ देखने को मिली

  • मारुति और M&M की UV वॉल्यूम में बढ़ोतरी

  • हीरो की मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ

  • TAMO और ASOK की ट्रक वॉल्यूम में लगातार कमजोरी से निराशा

  • प्रेफरेंस: मारुति> महिंद्रा एंड महिंद्रा> हीरो मोटोकॉर्प

इंद्रप्रस्थ गैस पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 610 रुपये किया

  • 16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • ऑपरेटिंग, फाइनेंशियल अनुमानों में कोई बदलाव नहीं

ग्लोबल मेटल और माइनिंग पर सिटी की राय

  • भारत कोकिंग और थर्मल कोल के टॉप 3 इंपोर्टर्स में से एक

  • भारत की कोकिंग और थर्मल कोल की ग्लोबल सीबोर्न डिमांड में हिस्सेदारी 15-17%

  • भारतीय पावर प्लांट्स में कोल इंवेंट्री 32% YoY बढ़ी

  • जून-एंड इंवेंट्री में 2.5% MoM की गिरावट

  • इंवेंट्री का लेवल पिछली ऊंचाई से सिर्फ 11% कम

इंडिया इंडस्ट्रीयल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर पर UBS की राय

  • FY25E में नए ऑर्डर/ सेल्स/EBITDA में 86/20%/22% ग्रोथ की उम्मीद

  • इलेक्ट्रिफिकेशन, डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग, मोबिलिटी और एनर्जी में ग्रोथ

  • अच्छे मार्जिन को लेकर भरोसा

  • ज्यादा हेडलाइन वैल्यूएशन के बावजूद सकारात्मक रुख

  • टॉप सेक्टर पिक: CG पावर, BEL, L&T

  • सीमेंस पर 'Neutral' और क्यूमिंस पर 'Sell' रेटिंग बरकरार

जोमैटो पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 235 रुपये

  • 15% अपसाइड के साथ overweight रेटिंग

  • कर्नाटक ने प्लेटफॉर्म बेस्ड गिग वर्कर्स पर ड्राफ्ट बिल जारी किया

  • बिल के राज्य विधानसभा के आने वाले मॉनसून सत्र में पेश किए जाने की उम्मीद

  • बिल के तहत एग्रीगेटर्स को कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होना होगा

  • हर एग्रीगेटर की ट्रांजैक्शन कॉस्ट या राज्य में उनके सालाना टर्नओवर पर फीस का प्रस्ताव

  • राज्य कर्मचारियों के लिए वेलफेयर बोर्ड या वेलफेयर फंड शुरू करेगा

  • राज्य को सुनिश्चित करना होगा कि गिग वर्कर्स की गलत तरीके से अनदेखी न हो

  • राज्य को सुनिश्चित करना होगा कि कर्मचारियों को विवाद के समाधान से जुड़ा सिस्टम मिले

  • अगस्त 2023 में राजस्थान विधानसभा ने वेलफेयर फीस लगाने के प्रस्ताव से जुड़ा बिल पास किया था

ICICI लोम्बार्ड पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2090 रुपये किया

  • 16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • नए हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट 'Elevate' से रिटेल बाजार में मौजूदगी बढ़ाने में मिलेगी मदद

  • नए प्रोडक्ट को ग्राहकों, एजेंट्स से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद

भारतीय IT सेक्टर पर जेपी मॉर्गन की राय

  • डिविडेंड सपोर्ट के साथ डिफेंसिव स्टॉक्स को प्रेफरेंस

  • ज्यादा ग्रोथ वाले शेयरों जैसे परसिस्टेंट, कोफोर्ज, LTTS को प्राथमिकता

  • 166 CIOs का सर्वे किया

  • CY24 में IT बजट बढ़कर 4.1% पर पहुंचने की उम्मीद

  • 33% CIOs 2HCY24 में IT खरीदारी को टाल सकते हैं

  • 25% CIOs के टेक निवेश बढ़ाने की उम्मीद

IT सेक्टर पर जेफरीज की राय

  • कुल रेवेन्यू ग्रोथ बढ़कर 0.8% QoQ CC पर पहुंचने की उम्मीद

  • LTI माइंडट्री और इंफोसिस की रेवेन्यू ग्रोथ बेहतर और HCL टेक की कम रहने की उम्मीद

  • कुल मार्जिन में 35 bps QoQ गिरावट की आशंका

  • TCS में ज्यादा मार्जिन घटेगा, जबकि इंफोसिस में मार्जिन ज्यादा बढ़ेगा

  • डिमांड में सीमित रिकवरी और बेहतर वैल्यूएशन की वजह से सिलेक्टिव

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT