बाटा इंडिया पर सिटी ने SELL रेटिंग के साथ 1,050 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह इंद्रपस्थ गैस (Indraprastha Gas), एक्साइड इंडस्ट्रीज और HDFC बैंक पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1,050 रुपये किया
21% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग
कमजोर डिमांड
नए ग्रोथ इंजन को लेकर निराशा
BPCL, HPCL, IOCL को प्राथमिकता
कमजोर Q2 अर्निंग्स की वजह से हाल ही में स्टॉक करेक्शन
GRMs में करीबी अवधि में रिकवरी
सीमित दायरे में कच्चे तेल की कीमतें
शेयर का टारगेट प्राइस 525 रुपये
27.1% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
Q2 में 9% YoY की मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ
3 साल में IGL की वॉल्यूम में 7-8% CAGR ग्रोथ की उम्मीद
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 540 रुपये किया
21.3% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
मजबूत ऑटो रिप्लेस्मेंट डिमांड
FY25-27E अर्निंग्स में 11% की कटौती
शेयर का टारगेट प्राइस 1,990 रुपये
14.6% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
सब्सिडियरी HDB फाइनेंशियल ने IPO के लिए फाइल किया
फ्रेश इश्यू से नेटवर्थ बढ़ेगी
शेयर का टारगेट प्राइस 7,110 रुपये
1% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग
कंपनी मुंबई के वर्ली में 500 बेड का अस्पताल बना रही है
FY29 में मेट्रो मार्केट शेयर बढ़कर 60% पर पहुंचेगा
शेयर का टारगेट प्राइस 7,800 रुपये
21% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग
घरेलू 2W वॉल्यूम ट्रेंड प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले बहुत कमजोर
एक्सपोर्ट 2W वॉल्यूम में 22% YoY की ग्रोथ
शेयर का टारगेट प्राइस 1,200 रुपये
45.5% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
Q2 रेवेन्यू अनुमान से कम
EBITDA ग्रोथ भी अनुमान के मुकाबले कम रही
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1,580 रुपये किया
BUY रेटिंग
Q2FY25 रेवेन्यू/EBITDA में 12%/8% YoY की ग्रोथ
FY25–27E EBITDA में 3–4% की कटौती
निफ्टी 100 की 65% कंपनियों ने आंकड़े पेश किए
यूटिलिटीज, इंडस्ट्रीयल्स और सीमेंट में कम डिमांड दिखी
H2FY2025 पर चुनावों और मॉनसून ने बड़ा दबाव डाला
निफ्टी के 23,500 पर आने की उम्मीद