ADVERTISEMENT

Brokerage View: इंफोसिस, TCS और पेटीएम पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म्स ने TCS, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.
NDTV Profit हिंदीराघव वाधवा
NDTV Profit हिंदी08:58 AM IST, 19 Jun 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

इंफोसिस पर सिटी ने Overweight रेटिंग के साथ 1,550 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह TCS, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

भारतीय कंज्यूमर और रिटेल पर सिटी की राय

  • करीबी अवधि में घटती डिमांड का माहौल बना रहेगा

  • H1FY25 में डिमांड में किसी रिकवरी की उम्मीद नहीं

ज्वेलरी

  • ज्वेलरी ग्रोथ के मामले में दूसरी कैटेगरी से आगे रहेगी

  • H1FY25 में टाइटन की अर्निंग्स ग्रोथ कम रहेगी

  • कमजोर डिमांड, मार्जिन में गिरावट, स्टोर में बढ़ोतरी, सोने की ज्यादा कीमत और रेगुलेटरी बदलावों से असर

QSR

  • करीबी अवधि में डिमांड कमजोर बनी रहेगी

  • QSR पर मीडियम से लंबी अवधि के नजरिये से भरोसा

  • कंज्यूमर सेंटिमेंट में बढ़ोतरी से सबसे ज्यादा फायदा QSR कैटेगरी को होने की उम्मीद

  • जुबिलेंट फूडवर्क्स टॉप पिक

अपैरल और फुटवियर

  • ABFRL का बिजनेस कमजोर बना रहेगा, मुनाफा नहीं दिखता

  • FY25 में ABFRL को डेट लेवल और बढ़ने की उम्मीद

  • पेज इंडस्ट्रीज को डिमांड कम रहने की आशंका

  • बाटा इंडिया का Q1 में वन टाइम गेन होगा

पेटीएम पर EMKAY की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 300 रुपये

  • 28% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • कमजोर होते कोर बिजनेस पर फोकस की रणनीति

  • हाई मार्जिन मूवीज और इवेंट टिकटिंग बिजनेस को जोमैटो को ट्रांसफर किया

  • ट्रांसफर से पेटीएम के कंज्यूमर ट्रैफिक को नुकसान की उम्मीद

  • पेटीएम ने जनरल इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग की योजनाओं को खत्म किया

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक जोमैटो 20 बिलियन रुपये की भारी डील वैल्यू ऑफर कर रही है (जो रेवेन्यू का 8 गुना है)

  • डील से पेटीएम का कैश रिजर्व बढ़ेगा

  • कैश से रिवॉर्ड्स/ कैश बैक प्रोग्राम को बढ़ाया जा सकेगा, जिससे उसका पेमेंट बिजनेस रिवाइव होगा

भारतीय IT कंपनियों पर सिटी की राय

  • आने वाली तिमाहियों में बड़ी डील से इंफोसिस में रिकवरी की उम्मीद

  • डिस्क्रिशनरी खर्च में किसी रिकवरी से इंफोसिस को मिलेगी मदद

  • मार्जिन में शुरुआती रूकावटें

  • इंफोसिस TCS के मुकाबले 13% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रही है

  • गैप के कम होने की उम्मीद

  • TCS एस्टिमेट्स को ज्यादा रिस्क

इंफोसिस

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,550 रुपये

  • 3.4% अपसाइड के साथ Overweight रेटिंग

TCS

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,570 रुपये

  • 6.5% डाउनसाइड के साथ Sell रेटिंग

बजाज फाइनेंस पर बर्नस्टीन की राय

  • कवरेज शुरू किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 6800 रुपये

  • 7% डाउनसाइड के साथ MARKET PERFORM रेटिंग

  • भारतीय लेंडिंग में सुपरस्टार

  • आने वाले दिनों में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद

  • कंजप्शन क्रेडिट में सुस्ती का ट्रेंड

  • प्रतिस्पर्धा बढ़ना भी बड़ी चुनौती

  • FY24-26 के लिए 21% अर्निंग्स CAGR की उम्मीद

इंडसइंड बैंक पर बर्नस्टीन की राय

  • कवरेज शुरू किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1800 रुपये

  • 28% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • आने वाले दिनों में दरें कम करने की उम्मीद

  • FY24-26 में बैंक का ROE ~15-16% रहने की उम्मीद

  • 18% लोन ग्रोथ की उम्मीद

मुथूट फाइनेंस पर बर्नस्टीन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2000 रुपये

  • 14% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • गोल्ड लोन के लिए आगे अच्छे समय की उम्मीद

  • मुथूट फाइनेंस सेगमेंट में सबसे बेहतर दांव

  • FY24-26E के लिए 19% अर्निंग्स CAGR की उम्मीद

इंडियन फाइनेंशियल्स पर बर्नस्टीन की राय

  • मजबूत क्रेडिट ग्रोथ, अच्छे मार्जिन और सपोर्टिव एसेट क्वालिटी के बीच भारतीय बैंकिंग सेक्टर मजबूत स्थिति में

  • बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक में कंपाउंडिंग के लेवल पर बढ़ोतरी

  • बढ़ते डिपॉजिट मार्केट शेयर गेंस और बढ़ते स्केल बेनेफिट्स से बड़े प्राइवेट बैंक सेक्टर बैंक को सपोर्ट

  • अच्छे लेंडर्स और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में कंपाउंडिंग के लेवल पर बढ़ोतरी

  • NBFCs ने पारंपरिक प्रोडक्ट के बिना और नए प्रोडक्ट इनीशिएटिव के दम पर अच्छी क्रेडिट डिमांड के बीच मजबूत ग्रोथ दिखाई

  • अलग ऑपरेटिंग मॉडल्स और मास मार्केट सेगमेंट में गहराई तक पहुंचने वाले लेंडर्स को लेकर बुलिश

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT