ADVERTISEMENT

Brokerage View: HDFC लाइफ, ICICI प्रूडेंशियल और LIC पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म्स ने ICICI प्रूडेंशियल और LIC पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.
NDTV Profit हिंदीराघव वाधवा
NDTV Profit हिंदी01:41 PM IST, 13 Jun 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

HDFC लाइफ पर एमके ने BUY रेटिंग के साथ 725 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह ICICI प्रूडेंशियल और LIC पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

इंश्योरेंस सरेंडर वैल्यू मास्टर सर्रकुलर पर एमके की राय

HDFC लाइफ

  • शेयर का टारगेट प्राइस 725 रुपये

  • 27% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

ICICI प्रूडेंशियल

  • शेयर का टारगेट प्राइस 700 रुपये

  • 21% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

SBI लाइफ

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1800 रुपये

  • 24% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

LIC

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1200 रुपये

  • 20% अपसाइड के साथ ADD रेटिंग

मैक्स लाइफ इंश्योरेंस

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1150 रुपये

  • 19% अपसाइड के साथ ADD रेटिंग

इंश्योरेंस सरेंडर वैल्यू मास्टर सर्रकुलर पर एमके की राय

  • नियम मीडिया में इससे पहले बताए गए रेगुलेशंस से लगभग समान

  • बदलावों में पहले सालाना प्रीमियम के भुगतान के बाद सरेंडर वैल्यू शामिल

  • कंपनियां 30 सितंबर 2024 तक के मौजूदा प्रोडक्ट्स को बेच सकती है

  • लाइफ इंश्योरेंस स्टॉक्स की प्राइसिंग पहले से नेगेटिव में मौजूद

  • बीमा कंपनियां गारंटीड रेट को थोड़ा घटाकर ज्यादा पेआउट के असर को कम कर सकती हैं

जीवन बीमा कंपनियों पर नुवामा की राय

  • स्पेशल सरेंडर वैल्यू बढ़ने वाली है

  • IRDAI ने मिस-सेलिंग को कंट्रोल करने के लिए रेगुलेशंस में बदलाव किया

  • सरेंडर वैल्यू में बढ़ोतरी से इंश्योरेंस कंपनियों को कमीशन पेआउट को टालना होगा या कम मार्जिन पर काम करना होगा

  • कम कमीशन पेआउट से बड़ी कंपनियों को मदद मिलेगी

  • ग्रोथ पर असर होगा

  • नॉन-लिंक्ड सेविंग्स प्रोडक्ट्स पर सबसे ज्यादा असर

मई CPI पर सिटी रिसर्च की राय

  • FY25 के लिए CPI महंगाई अनुमान को 4.5% से बदलकर 4.3% YoY किया

  • अक्टूबर से दरों में कटौती का आकलन बरकरार

  • CPI महंगाई मई 2024 में घटी, कोर CPI से असर

  • कोर इंफ्लेशन मई 2024 में गिरकर 3.1% YoY के निचले स्तर पर पहुंची

  • कोर इंफ्लेशन चुनाव के बाद बढ़ सकती है

बीमा कंपनियों पर सिटी रिसर्च की राय

HDFC लाइफ

  • शेयर का टारगेट प्राइस 710 रुपये

  • 24% अपसाइड

ICICI प्रूडेंशियल

  • शेयर का टारगेट प्राइस 645 रुपये

  • 12% अपसाइड

SBI लाइफ

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,950 रुपये

  • 34% अपसाइड

LIC

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,255 रुपये

  • 25% अपसाइड

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT