ADVERTISEMENT

New EV Policy: सरकार के इस नए कदम पर क्या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज ने कुछ शेयरों का भी जिक्र किया है, जिन्हें सरकार की नई EV पॉलिसी से फायदा हो सकता है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी12:56 PM IST, 18 Mar 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

केंद्र सरकार ने नई इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पॉलिसी लॉन्च की है. सरकार के इस कदम से टेस्ला और दूसरी बड़ी ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) कंपनियों के भारत में आने का रास्ता भी साफ हो गया है.

नई EV पॉलिसी को लेकर तमाम ब्रोकरेजेज ने अपनी राय जाहिर की है. ब्रोकरेज ने इसके साथ ही कुछ शेयरों का भी जिक्र किया है, जिन्हें सरकार की नई EV पॉलिसी से फायदा हो सकता है.

नई EV पॉलिसी पर एमके (Emkay) की राय

  • सालाना 6,500 करोड़ रुपये या कंपनी की ओर से किए गए निवेश में जो कम हो, ड्यूटी पर उतनी छूट

  • भारत के अधिकतर OEMs का निवेश $35,000 से कम है, जिससे उन्हें फायदा मिलेगा

  • पैसेंजर व्हीकल अनिश्चितता के फेज में धीमी ग्रोथ के साथ आ रहे हैं.

  • नए खिलाड़ियों टेस्ला, विनफास्ट, BYD के आने से रिस्क बढ़ेगा

  • मदरसन सूमी वायरिंग के जरिए पैसेंजर व्हीकल पर फोकस किया जा सकता है

नई EV पॉलिसी पर मोतीलाल ओसवाल

  • 2 व्हीलर OEMs पर सीधा असर नहीं

  • ग्लोबल OEM इंटरेस्ट से तय होगा 4 व्हीलर OEM पर असर का पोटेंशियल

  • टाटा मोटर्स पर असर डाल सकती है टेस्ला

  • विनफास्ट की एंट्री भारत के प्राइस सेंसटिव मार्केट में फिट बैठ सकती है

  • 20 लाख रुपये या उससे कम कीमत वाली ग्लोबल OEM कंज्यूमर को प्रभावित कर सकती है

नई EV पॉलिसी पर नोमुरा की राय

  • टेस्ला के आने से सोना कॉमस्टार, मदरसन सूमी जैसी ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों को फायदा

  • नई EV पॉलिसी से टेस्ला और दूसरी ग्लोबल OEMs को भारत आने में सपोर्ट मिलेगा

  • EV ऑटो पार्ट्स इकोसिस्टम, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के निवेश को प्रोमोशन मिलेगा

  • टेस्ला की एंट्री से EV में भारत की आंकांक्षाएं मजबूत होंगी

नई EV पॉलिसी पर सिटी की राय

  • टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा पर एक समय तक कोई रिस्क नहीं

  • टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा की आने वाली इलेक्ट्रिक कार के लिए EV पॉलिसी से कंपिटीशन बढ़ेगा

  • भारतीय OEMs को प्रीमियम EV खरीदने वालों के लिए आकर्षक दाम रखने पड़ेंगे

  • भारतीय ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों को EV पॉलिसी से फायदा मिलेगा

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT