ADVERTISEMENT

Brokerage View: NMDC, ICICI बैंक और SBI कार्ड्स पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म्स ने ICICI बैंक, SBI कार्ड्स और स्पेक्ट्रम नीलामी पर अपनी राय दी है.
NDTV Profit हिंदीराघव वाधवा
NDTV Profit हिंदी12:42 PM IST, 26 Jun 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

NMDC पर सिटी ने SELL रेटिंग के साथ 215 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह ICICI बैंक, SBI कार्ड्स और स्पेक्ट्रम नीलामी पर अपनी राय दी है.

NMDC पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 215 रुपये

  • 18.6% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • मार्च से कीमतों में 11% बढ़ोतरी, लेकिन वैश्विक कीमतें अब कम हैं

  • सिटी का मानना है की कीमतों में कटौती की पूरी संभावना है

  • ओडिशा माइनर्स कीमतों में कटौती कर रहे हैं

  • भारतीय एक्सपोर्ट्स में सुस्ती आ सकती है, क्योंकि वैश्विक स्तर पर दाम घटे हैं

  • कीमत में हर 100 रुपये/ टन बदलाव से EBITDA पर 3-4% का असर

स्टील पर INCRED की राय

  • NMDC टॉप पिक बरकरार

  • टाटा स्टील और SAIL के लिए SELL रेटिंग

  • NMDC के लिए BUY रेटिंग

  • Q1FY25e PAT, Q1FY24 से ज्यादा बुरा होगा

  • चीन से निर्यात पर वैश्विक कीमतों पर असर

  • आने वाले महीनों में लौह अयस्क की कीमतें बढ़ने की आशंका

  • लंबी अवधि में पैलेट प्रीमियम ज्यादा बने रहने की उम्मीद

ICICI बैंक पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1350 रुपये

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • 20% डिपॉजिट ग्रोथ, बड़े बैंकों में सबसे बेहतर

  • लागत में धीमी ग्रोथ

  • कॉरपोरेट बुक में रिकवरी आ सकती है

  • ICICI बैंक टॉप पिक्स में शामिल

  • 18% ROE बरकरार रहने की उम्मीद

SBI कार्ड्स पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 750 रुपये

  • 3% अपसाइड के साथ EQUAL WEIGHT रेटिंग

  • क्रेडिट कार्ड्स में मार्केट शेयर 18.5% (102bps YoY और 3bps QoQ की गिरावट)

  • मंथली क्रेडिट कार्ड स्पेंडिंग मार्केट शेयर 15.7% से बढ़कर 16% पर पहुंचा (MoM)

  • RBI के नोटिफिकेशन से कॉरपोरेट क्रेडिट कार्ड स्पेंडिंग पर असर

S&P ग्लोबल कमोडिटी इनसाइट्स: H2 2024 के लिए एनर्जी और कमोडिटीज आउटलुक

  • अगले दशक में कोयला ऊर्जा उत्पादन का बड़ा स्रोत बना रहेगा

  • घरेलू उत्पादन बढ़ोतरी की राह पर है, कोयला आयात बहुत अहम भूमिका निभाएगा

  • 2030 तक घरेलू उत्पादन के 1.5-1.7 बिलियन MT के बीच रहने की उम्मीद

  • आयात अगले 5-6 साल में 150 मिलियन MT से ज्यादा रहेगा

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT