कैपेसाइट इंफ्रा पर नुवामा ने BUY रेटिंग के साथ 413 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. वहीं, नोमूरा ने यूरेका फोर्ब्स को अपग्रेड किया. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह NMDC, टाटा स्टील और ऑयल इंडिया पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 413 रुपये किया
35% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
मैनेजमेंट को आगे चलकर 25% रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद
FY25E/26E EPS में 30%/32% की बढ़ोतरी
शेयर को अपग्रेड किया
शेयर का टारगेट प्राइस 534 रुपये
23% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
प्रीमियम लॉन्च पर फोकस
मार्जिन को लेकर रूकावटें
EBITDA मार्जिन 11.2, कम RM/sales से फायदा
कमजोर ई-कॉमर्स चैनल और खर्च में शिफ्ट से डिमांड पर असर
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 215 रुपये किया
16% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग
कीमतों में जल्द कटौती की उम्मीद
वैश्विक कीमतों को लेकर जोखिम
मैनेजमेंट को कीमतें मजबूत डिमांड की वजह से अच्छी बने रहने की उम्मीद
शेयर का टारगेट प्राइस 200 रुपये
14.4% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
Q4 नतीजे कम लेकिन अनुमान से बेहतर
EBITDA 5% QoQ बढ़ा बढ़ा
Q4 नेट डेट QoQ फ्लैट रहा
टाटा स्टील की होल्डिंग कंपनी TSHP में 2.1 बिलियन डॉलर का निवेश करने की योजना
शेयर का टारगेट प्राइस 300 रुपये
16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
Q4 नतीजे अनुमान से कम, ज्यादा ऑपरेटिंग लागत वजह
Q4 रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक
Q1FY25 में कीमतों में दो बार बढ़ोतरी
FY25 और FY26 में प्रोडक्शन बढ़ने की उम्मीद
शेयर को अपग्रेड किया
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 625 रुपये किया
4% डाउनसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग
FY25/26 EBITDA अनुमान में 18%/40% की बढ़ोतरी
8-12% ज्यादा ऑयल और 3-10% ज्यादा गैस सेल्स वॉल्यूम