ADVERTISEMENT

Brokerage Views: नतीजों के बाद क्‍या है RIL और HCL टेक का नया टारगेट प्राइस? अन्‍य स्‍टॉक्‍स पर भी ब्रोकरेज की राय जानिए

ब्रोकरेज फर्म्स RIL, HCL टेक और JSW इंफ्रा पर भी अपनी राय दी है और टारगेट प्राइस बताया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी11:12 AM IST, 15 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजों का सीजन चल रहा है. सोमवार को HCL टेक और रिलायंस के नतीजे आए. रिलायंस के नतीजे उम्‍मीद के मुताबिक रहे, जबकि HCL टेक के नतीजे भी शानदार रहे. नतीजों के बाद इन कंपनियों के स्‍टॉक्‍स में मूवमेंट दिखने की संभावना है.

अगर आपने इन शेयरों में निवेश कर रखा है या करना चाहते हैं तो आपके लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने सलाह जारी की है. दोनों शेयरों के अलावा कुछ और कंपनियों पर भी राय दी है. साथ ही नया टारगेट प्राइस भी सेट किया है.

RIL पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,900 रुपये

  • 8.9% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • टैरिफ बढ़ने के कारण जियो का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक रहा

  • कंसोलिडेटेड  EBITDA अनुमान से 2% कम रहा

RIL पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,650 रुपये

  • 32% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q2 EBITDA ब्रोकरेज अनुमान से 1% ज्यादा रहा

  • EPS अनुमानों कोई बदलाव नहीं

RIL पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,325 रुपये

  • 21% अपसाइड के साथ OVERWIGHT रेटिंग

  • Q2 EBITDA ब्रोकरेज और बाजार अनुमान से 2% कम रहा

  • एनर्जी और रिटेल के कारण कम EBITDA

RIL पर Systematix की राय

  • शेयर को अपग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,145 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • H2FY25 में O2C और रिटेल में रिवाइवल का अनुमान

HCL टेक पर HSBC की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,700 रुपये

  • 8.8% डाउनसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • HCLT का मार्जिन TCS से कम

  • HCLT ने अच्छा क्वार्टर दर्ज किया, टॉपलाइन और मार्जिन दोनों में बढ़त

HCL टेक पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,000 रुपये

  • 7.2% अपसाइड के साथ BUY रेटिंगट

  • HCLT गाइडेंस के अपग्रेड किया

  • स्टॉक ~23गुना FY27F EPS पर कारोबार कर रहा है

HCL टेक पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,970 रुपये

  • 5.6% अपसाइड के साथ EQUAL WEIGHT रेटिंग

  • उम्मीद से बेहतर Q2FY25 के नतीजे

  • वैल्युएशन के कारण EQUAL WEIGHT बरकरार

HCL टेक पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,770 रुपये

  • 5% डाउनसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • स्टॉक 28 गुना 1-साल फॉरवर्ड पर कारोबार कर रहा है, जो इंफोसिस से ऊपर है

  • री-रेटिंग का लिमिटेड स्कोप

HCL टेक पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,815 रुपये

  • 2.7% डाउनसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • IT सर्विसेज में मामूली और धीरे-धीरे सुधार की उम्मीद

  • कमजोर Q1 के बाद Q2 मजबूत रहा

HCL टेक पर CLSA की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,696 रुपये

  • 9% डाउनसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • Q3 के बाद HCLT सीजनली वीक ग्रोथ पीरियड में प्रवेश करेगा

  • पहले की तरह मल्टीपल री-रेटिंग का सामना करना पड़ सकता है

JSW इंफ्रा पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 390 रुपये

  • 22.2% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • 170mtpa कैपेसिटी के साथ दूसरा सबसे बड़ा पोर्ट ऑपरेटर

  • FY24–27 के दौरान रेवेन्यू/EBITDA/PAT CAGR 19/16/15% रहने की उम्मीद

इंडियन सीमेंट इंडस्ट्री पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • अगले कुछ महीनों में मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद

  • अल्ट्राटेक सीमेंट और अंबुजा सीमेंट्स को सीमेंट सेक्टर में सबसे बेहतर माना जा रहा है

  • कमजोर डिमांड और कीमतों के कारण पिछले कुछ महीनों में सीमेंट शेयरों का प्रदर्शन खराब

  • FY26 और FY27 अर्निंग पर लिमिटेड रिस्क

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT