सन फार्मा पर सिटी ने BUY रेटिंग के साथ 2,080 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. वहीं, नोमुरा ने सिप्ला को अपग्रेड किया है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह टाटा पावर (Tata Power), HPCL और IOCL पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.
शेयर का टारगेट प्राइस 2,080 रुपये
12% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
करीबी अवधि की अर्निंग्स पर असर पड़ सकता है
प्रतिस्पर्धा पर भी हो सकता है असर
शेयर का टारगेट प्राइस 190 रुपये
30.6% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
पेट्रोल-डीजल के लिए मार्केटिंग मार्जिन के अनुमान में बदलाव
FY26/27 EBITDA अनुमान में -3%/+1% का बदलाव
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 450 रुपये किया
18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
पेट्रोल-डीजल के लिए मार्केटिंग मार्जिन के अनुमान में बढ़ोतरी
FY26/27 EBITDA अनुमान में -2%/+9% का बदलाव
शेयर का टारगेट प्राइस 220 रुपये
21% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
मेक-अप और ग्रूमिंग के लिए भारत अहम ग्रोथ मार्केट
ब्रैंड्स के लिए महत्वपूर्ण पार्टनर
शेयर को अपग्रेड किया
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,800 रुपये किया
16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
भारत में उम्मीद से कम ग्रोथ रिस्क
शेयर का टारगेट प्राइस 1,800 रुपये
28.3% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
सप्लाई में दिक्कतें
बढ़ती प्रतिस्पर्धा से रिस्क
शेयर का टारगेट प्राइस 440.05 रुपये
30.6% अपसाइड के साथ UNDERPERFORM रेटिंग
Q2 नतीजे अनुमान के मुताबिक
पंप स्टोरेज लंबी अवधि में पॉजिटिव