ADVERTISEMENT

Brokerage View: टाटा मोटर्स इन्वेस्टर डे, HCL टेक पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?

टाटा मोटर्स इन्वेस्टर डे पर जेफरीज ने BUY रेटिंग के साथ 1250 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है.
NDTV Profit हिंदीराघव वाधवा
NDTV Profit हिंदी01:11 PM IST, 12 Jun 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

टाटा मोटर्स इन्वेस्टर डे पर जेफरीज ने BUY रेटिंग के साथ 1250 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह HCL टेक और हाउसिंग फाइनेंसर्स पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

टाटा मोटर्स इन्वेस्टर डे पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1250 रुपये

  • 28% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • फ्रैंचाइजी के मजबूत होने पर फोकस दोहराया

  • 13% EBITDA और 23% EPS CAGR की उम्मीद

  • FY26 तक 4.6 बिलियन डॉलर नेट कैश की उम्मीद

टाटा मोटर्स इन्वेस्टर डे पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1100 रुपये

  • 9% अपसाइड के साथ Equal Weight रेटिंग

  • नॉर्थ वेस्ट DFC कॉरिडोर का हैवी CV में कुछ असर दिखने की उम्मीद

  • लंबी दूरी के लिए उसके मुताबिक हाइड्रोजन सबसे उपयुक्त टेक्नोलॉजी

  • टाटा ने नई टेक्नोलॉजीज पर अपने कैपेक्स का 30-35% किया

टाटा मोटर्स इन्वेस्टर डे पर एमके की राय

  • शेयर को अपग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1050 रुपये किया

  • 6% अपसाइड के साथ ADD रेटिंग

  • CVs में ग्रोथ की संभावनाओं में सुधार के साथ टारगेट मल्टीपल को अपग्रेड करके 12.5x किया

टाटा मोटर्स इन्वेस्टर डे पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 940 रुपये

  • 4% डाउनसाइड के साथ Reduce रेटिंग

  • FY25E EBITDA में 2% की बढ़ोतरी

  • FY26E EBITDA में कोई बदलाव नहीं

HCL टेक पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,650 रुपये

  • 15.5% अपसाइड के साथ Overweight रेटिंग

  • कंपनी ने Deutsche Apotheker के साथ रिलेशनशिप बढ़ाया

  • इस डील के लिए कुल अनुमानित कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 7.5 साल के दौरान 278 मिलियन डॉलर होगी

  • कंपनी इस क्लाइंट के साथ 2021 से काम कर रही है

हाउसिंग फाइनेंसर्स पर सिटी की राय

  • सरकार ने कैबिनेट बैठक में PM आवास योजना का विस्तार करने का फैसला किया

  • अभी पूरी डिटेल का ऐलान नहीं

  • PMAY के विस्तार की योजना से किफायती घरों की सप्लाई को बढ़ावा मिलेगा

  • PMAY CLSS से 35-40% होम फर्स्ट कस्टमर बेस को फायदा

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT