ADVERTISEMENT

Brokerage View: टाटा मोटर्स, L&T और एक्सिस बैंक पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म्स ने L&T, एक्सिस बैंक और सुजलॉन एनर्जी पर अपनी राय दी है.
NDTV Profit हिंदीराघव वाधवा
NDTV Profit हिंदी12:47 PM IST, 25 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

नोमुरा ने टाटा मोटर्स को अपग्रेड किया है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह L&T, एक्सिस बैंक और सुजलॉन एनर्जी पर अपनी राय दी है.

पेट्रोनेट LNG पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 412 रुपये किया

  • 18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q1 EBITDA 32% YoY बढ़ा, ब्रोकरेज अनुमान से ज्यादा

  • FY25E/26 EBITDA अनुमान में 1%/6% की बढ़ोतरी

सुजलॉन एनर्जी पर नुवामा की राय

  • शेयर को डाउनग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 64 रुपये

  • 5% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • कंपनी का Q1 मजबूत रहा, ऑपरेटिंग मार्जिन अनुमान से ज्यादा

CG पावर पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 820 रुपये किया

  • 17% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q1 EBITDA/PAT अनुमान से 8%/6% ज्यादा

  • पावर सेगमेंट में शानदार ग्रोथ

एक्सिस बैंक पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1,430 रुपये किया

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • NII एक्स-टैक्स रिफंड में 1% QoQ की बढ़ोतरी

  • क्रेडिट लागत 50 बेसिस पॉइंट्स से बढ़कर 1% हुई (YoY)

L&T पर बर्नस्टीन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,800 रुपये

  • 8% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • ऑर्डर इनफ्लो में 8% की ग्रोथ, चुनावों के बावजूद उम्मीदों से ज्यादा

  • मीडियम टर्म में पॉजिटिव, भारत और मिडिल ईस्ट में कैपेक्स वजह

L&T पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,396 रुपये

  • 24.9% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25 ऑर्डर इनफ्लो गाइडेंस 10% YoY पर बरकरार

  • कंसोलिडेटेड रेवेन्यू/EBITDA/PAT ग्रोथ 15%/15%/12% रही, अनुमान के मुताबिक

L&T पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,396 रुपये

  • 24.9% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25 ऑर्डर इनफ्लो गाइडेंस 10% YoY पर बरकरार

  • कंसोलिडेटेड रेवेन्यू/EBITDA/PAT ग्रोथ 15%/15%/12% रही, अनुमान के मुताबिक

टाटा मोटर्स पर नोमुरा की राय

  • नोमुरा ने टाटा मोटर्स को अपग्रेड किया है

  • NEUTRAL से अपग्रेड करके BUY रेटिंग की

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,294 रुपये किया

  • ASPs और मार्जिन बढ़ने की वजह से JLR की अर्निंग्स ग्रोथ मजबूत रह सकती है

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT