ADVERTISEMENT

Brokerage View: टाटा पावर, L&T, डाबर पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म्स ने बायोकॉन, L&T और डाबर पर भी अपनी राय दी है और टारगेट प्राइस बताया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी01:06 PM IST, 31 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

नुवामा ने टाटा पावर (Tata Power) को BUY रेटिंग दी है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह बायोकॉन, L&T और डाबर पर भी अपनी राय दी है और टारगेट प्राइस (Target Price) बताया है.

टाटा पावर पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 356 रुपये

  • 14% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • Q2 अर्निंग्स अनुमान के मुताबिक

  • कंपनी ने FY27 तक FY23 नेट प्रॉफिट के दोगुने तक पहुंचने का लक्ष्य रखा

सिटी की इंडिया स्ट्रैटजी

  • इंडिगो को लार्ज कैप पिक्स में शामिल किया

  • मिड कैप पिक्स में ACC की जगह JK सीमेंट को रखा

  • मिड कैप पिक्स से RBL बैंक को हटाया

  • ओवरवेट सेक्टर्स: फाइनेंशियल्स, टेलीकॉम, फार्मा

  • अंडरवेट सेक्टर्स: कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी, IT, मेटल्स

  • टॉप 5 लार्ज कैप पिक्स: ICICI, SBI लाइफ, इंडिगो, एयरटेल और सन फार्मा

केयन्स टेक्नोलॉजी पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 6,516 रुपये किया

  • 23% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • स्मार्ट मीटर्स, रेलवे, EV में ग्रोथ से जुड़ी रूकावटें

  • FY24-27 के दौरान 56/59% रेवेन्यू/EPS CAGR की उम्मीद

बायोकॉन पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 310 रुपये किया

  • 3.2% डाउनसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • जेनेरिक्स वैल्यू में कटौती के चलते टारगेट प्राइस घटाया

  • एडजस्टेड FY25E/26E EPS में 27%/4% की कटौती

L&T पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,160 रुपये

  • 23% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • 2QFY25 EBITDA उम्मीद के मुताबिक

  • ऑर्डर फ्लो में 10% YoY की गिरावट

L&T पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,100 रुपये

  • 20.3% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25 ऑर्डर इनफ्लो गाइडेंस को हासिल किया जा सकता है

  • FY25-FY27F के दौरान ऑर्डर इनफ्लो से जुड़े अनुमान में 2-4% की बढ़ोतरी

डाबर इंडिया पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 650 रुपये किया

  • 19% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • शहरी डिमांड में गिरावट

  • FY25E/26E/27E EPS में 9.7%/8.4%/9.9% की कटौती

डाबर पर सिटी रिसर्च की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 520 रुपये

  • 4.7% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • बिजनेस ट्रेंड्स कमजोर

  • H2 में डाबर के मुनाफे पर दबाव बढ़ने की उम्मीद

L&T पर बर्नस्टीन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,891 रुपये

  • 14% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • रेवेन्यू ग्रोथ FY25 के लिए 15% के मैनेजमेंट गाइडेंस से बेहतर

  • मैनेजमेंट ने FY25 गाइडेंस को बरकरार रखा

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT