वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में टाटा ग्रुप की दिग्गज IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के रेवेन्यू में 2.6% ग्रोथ रही, जबकि नेट प्रॉफिट में 1% की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा, कंपनी ने अपने निवेशकों को प्रत्येक शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड जारी करने का भी ऐलान किया है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 18 अक्टूबर तय किया गया है.
TCS के शेयर गुरुवार को 4,293.85 के हाई और 4,198.60 रुपये के लो को छूने के बाद मामूली गिरावट के साथ 4,227.90 के भाव पर बंद हुए थे. रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज हाउसेज ने कंपनी के शेयरों को लेकर सलाह जारी की है.
JP मॉर्गन ने TCS को ओवरवेट रेटिंग दी है, जबकि सिटी ने टारगेट प्राइस कम करते हुए शेयर बेचने की सलाह दी है. आइए जानते हैं, TCS पर अलग-अलग ब्रोकेरेजेज की राय.
शेयर का टारगेट प्राइस 5,100 रुपये
21% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग
कोविड के बाद से इंटरनेशनल बिजनेस कमजोर
US BFS और UK बैंकिंग में धीरे-धीरे सुधार की उम्मीद
शेयर का टारगेट प्राइस 3,935 रुपये
7% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग
EBIT अनुमान से 4% कम
EPS अनुमान में 2% की कमी, बाजार अनुमान से काफी कम
शेयर का टारगेट प्राइस 4,094 रुपये
3.1% डाउनसाइड के साथ HOLD रेटिंग
BSNL डील में उम्मीद से ज्यादा तेजी के कारण मार्जिन में कमी आई
इससे हाई पास-थ्रू कॉस्ट आई
शेयर का टारगेट प्राइस 4,540 रुपये
6.7% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
Q2 में डिमांड में धीमी रिकवरी देखने को मिली
डिस्क्रेशनेरी प्रोजेक्ट की डिमांड कमजोर रही
शेयर का टारगेट प्राइस 5,100 रुपये
21% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
मैनेजमेंट डिमांड में सुधार के प्रति आशावादी
Q4FY25 से TCS और इस पूरे सेक्टर में अपटिक की उम्मीद