ADVERTISEMENT

Brokerage View: वोडाफोन आइडिया, JSW एनर्जी और इंद्रप्रस्थ गैस पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?

जेफरीज ने JSW एनर्जी का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह इंद्रप्रस्थ गैस, डॉ रेड्डीज लैब्स और वोल्टास (Voltas) पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.
NDTV Profit हिंदीराघव वाधवा
NDTV Profit हिंदी02:17 PM IST, 08 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) पर सिटी ने Neutral रेटिंग के साथ 15 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. वहीं, जेफरीज ने JSW एनर्जी का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह इंद्रप्रस्थ गैस, डॉ रेड्डीज लैब्स और वोल्टास (Voltas) पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

वोडाफोन आइडिया पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 15 रुपये

  • 21% अपसाइड के साथ Neutral रेटिंग

  • 200 बिलियन रुपये के इक्विटी जुटाने को लेकर उत्साहित

  • इससे VI को नेटवर्क में निवेश बढ़ाने और 4G कवरेज और 5 शुरू करने पर प्रतिद्वंद्वियों के साथ मुकाबला करने में मदद मिलेगी

  • FY25-26E EBITDA में 5-18% की बढ़ोतरी

डॉ रेड्डीज लैब्स पर नोमूरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 6,499 रुपये

  • 3.9% अपसाइड के साथ Neutral रेटिंग

  • Q4FY24 सेल्स/EBITDA/PAT अनुमान से 1%/2%/15% ज्यादा

  • अर्निंग्स में बढ़ोतरी की अहम वजह नॉर्थ अमेरिका जेनरिक (NAG) रेवेन्यू

  • NAG रेवेन्यू में 9 मिलियन डॉलर की गिरावट

VI पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 14 रुपये

  • Hold रेटिंग

  • कैपिटल जुटाने के बाद मैनेजमेंट में उत्साह

  • टैरिफ में बढ़ोतरी करना इंडस्ट्री के लिए जरूरी

  • तीनों बड़ी कंपनियों की ओर से टैरिफ में बढ़ोतरी की उम्मीद

  • AGR पर कुछ राहत की उम्मीद

  • पहले से बेहतर स्थिति, लेकिन मुश्किल से बाहर नहीं

इंद्रप्रस्थ गैस पर सिटी की राय

  • BUY रेटिंग को बरकरार रखा

  • Q4 EBITDA ब्रोकरेज अनुमान से 12% कम

  • ज्यादा ओपेक्स की वजह से कम मार्जिन

  • इंडस्ट्रीयल वॉल्यूम अनुमान के मुताबिक

  • Q4 में CNG कीमत का आंशिक असर

JSW एनर्जी पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 435 रुपये किया

  • 25% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • Q4 नेट जनरेशंस, EBITDA अनुमान के मुताबिक

  • ज्यादा वैल्यूएशंस की वजह से SELL रेटिंग को रखा बरकरार

  • FY25 EPS को बढ़ाकर 14% किया

JSW एनर्जी पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 690 रुपये किया

  • 19% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q4 EBITDA अनुमान के मुताबिक

  • पीक डिमांड ट्रेंड की वजह से FY25-26 मर्चेंट टैरिफ को बढ़ाकर 6 रुपये/ यूनिट किया

  • FY24-27 में EPS CAGR 33% रहने का अनुमान

इंद्रप्रस्थ गैस पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 450 रुपये किया

  • 1.4% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • Q4 EBITDA अनुमान से 18% कम, ज्यादा गैस की कीमत वजह

  • FY24 वॉल्यूम मैनेजमेंट गाइडेंस से 3% कम

  • करीबी अवधि में मुनाफे पर दबाव, कम वॉल्यूम ग्रोथ वजह

  • CNG कीमत में कटौती का पूरा असर Q1FY25 से दिखेगा

  • FY24-26 के दौरान 5% CAGR के CNG वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद

वोल्टास पर नोमूरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1450 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • रेवेन्यू अनुमानों से 4% ज्यादा, ब्लूमबर्ग के अनुमान से 9% ज्यादा

  • सभी सेगमेंट्स में मार्जिन ने निराश किया

  • सर्विस मार्जिन गिरकर 30.6% हुआ

  • FY25/ FY26 में 20% और 15% वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद

हिंदुस्तान जिंक पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 325 रुपये

  • SELL रेटिंग

  • बोर्ड ने 10 रुपये/ शेयर के पहले अंतरिम डिविडेंड को दी मंजूरी

  • जिंक/ सिल्वर की कीमतों में लिमिटेड अपसाइड की उम्मीद

  • FY25e नेट डेट 25.3 बिलियन रुपये पर रहने का अनुमान

वोल्टास पर UBS की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1800 रुपये

  • BUY रेटिंग को रखा बरकरार

  • ऑपरेटिंग लेवरेज बेनेफिट के बावजूद RAC प्रोडक्ट कैटेगरी मार्जिन्स में 90bps YoY की गिरावट

  • Q1FY25 में मार्केट शेयर ट्रेंड में सुधार शुरू होना चाहिए

  • प्रोजेक्ट बिजनेस में 1.1 बिलियन रुपये का नुकसान

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT